इस जागरूकता प्रणाम... पुत्र ने दिवंगत सोहनलाल मूणत के नेत्रदान की जताई इच्छा, काकानी की मदद से कुछ ही घंटे में हो गया नेत्रदान
नेत्रदान और रक्तदान को लेकर लगातार जागरूकता आ रही है। शहर के मूणत परिवार ने भी जागरूकता दिखाते हुए अपने 87 वर्षीय बुजुर्ग के नेत्रदान करवाए। इसमें समाजसेवा गोविंद काकानी का विशेष सहयोग रहा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । गीता भवन न्यास समितित बड़नगर का 188वां नेत्रदान रतलाम में संपन्न हुआ। इस दौरान मूणत परिवार द्वारा दिवंगत सोहनलाल मूणत के नेत्रदान करवाए गए।
संभागीय ऑर्गन डोनेशन समिति एवं जिला रोगी कल्याण समिति सदस्य गोविंद काकानी ने बताया कि गीता भवन न्यास समिति बड़नगर को 188वाँ नेत्रदान स्व. सोहनलाल पिता स्व. सागरलाल मूणत (87) निवासी नौलाई पुरा रतलाम के प्राप्त हुए। सोहनलाल के पुत्र अभय मूणत ने पिता के नेत्रदान की इच्छा समाजसेवी काकानी के समक्ष जताई| काकानी ने तत्काल गीता भवन के ट्रस्टी नेत्रदान एवं देहदान प्रभारी डॉ. जी. एल. ददरवाल (कुमावत) को सूचित किया। सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के सदस्य शांतिलाल मकवाना, परमानन्द पंवार के सहयोग से नेत्र प्राप्त करने के लिए के लिए रतलाम पहुंच गए और सुबह 10.40 बजे प्रक्रिया भी पूरी हो गई।
डॉ. ददरवाल एवं काकानी ने उपस्थित सभी परिवार जन को नेत्रदान की प्रक्रिया सफल होने की जानकारी एवं प्रशस्ति-पत्र देकर नेत्रदान के प्रति जागरूकता के लिए सम्मानित किया। समाजसेवी काकानी ने गीता भवन न्यास अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी एवं उनकी पूरी टीम के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए मूणत परिवार रतलाम का धन्यवाद व्यक्त किया।