पंचायत प्रधानों के आहरण अधिकार पर रोक, निर्वाचन प्रभारी तथा नोडल अधिकारी नियुक्त, जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनावों के चलते ग्राम पंचायत के प्रधानों के आहरण अधिकारों पर रोक लगा दी गई है। इसके साथ ही निर्वाचन के लिए प्रभारी और नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का भी गठन किया गया है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की तैयारियां तेज हो गई हैं। आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होने के साथ ही ग्राम पंचायतों के प्रधानों के आहरण अधिकारों पर रोक भी लगा दी गई है। इसके लिए प्रशासकीय समिति गठित की गई है। कलेक्टर ने जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी का गठन किया गया है और प्रभारी व नोडल अधिकारियों की नियुक्ति भी की है।
जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े के अऩुसार ग्राम पंचायतों की वित्तीय व्यवस्था संचालन के लिए हर ग्राम पंचायत में प्रशासकीय समिति गठित की गई हैं। समिति में ग्राम पंचायत सचिव के अलावा पंचायत समन्वय अधिकारी या सहायक विकास विस्तार अधिकारी शामिल किए गए हैं। इनके संयुक्त हस्ताक्षर से ही बैंक से राशि आहरित की जा सकेगी। अब ग्राम प्रधान राशि आहरित नहीं कर सकेंगे।
अपर कलेक्टर आर्य बनेंगे नोडल अधिकारी, एसडीएम, नियम आयुक्त व तहसीलदार होंगे सहयोगी
कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने एक आदेश जारी कर आदर्श आचरण संहिता एवं कानून व्यवस्था के लिए अपर कलेक्टर एम.एल. आर्य नोडल अधिकारी बनाया है। उन्हें सहयोग के लिए सभी एसडीएम, निगमायुक्त और सभी तहसीलदारों को अधिकृत किया गया है। मतदान, मतगणना एवं अन्य दलों को प्रशिक्षित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले प्रभारी अधिकारी बनाई गई हैं। उनका सहयोग प्राध्यापक डॉ. लक्ष्मण परवाल, रियाज अहमद मंसूरी, डॉ. अभय पाठक तथा एल. एस. चोगड़ होंगे। मैन पावर मैनेजमेंट का दायित्व जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े को सौंपा है। सहयोगी जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान, ई-गवर्नेंस मैनेजर नरेंद्र सोलंकी, एनआईसी के पुरुषोत्तम सोमानी होंगे।
निर्वाचन व्यय लेखा के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज के लेखा अधिकारी तरुण त्रिपाठी, ईवीएम मैनेजमेंट के लिए कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग अनुरागसिंह, मतदान मतगणना जोनल आदि के मानदेय के लिए जिला पेंशन अधिकारी मोहनलाल लखनवी, बैलट पेपर, डमी बैलेट, स्ट्रांग रूम व्यवस्था के लिए जिला कोषालय अधिकारी रमेश मौर्य, शिक्षकों से संबंधित कार्य के लिए सहायक आयुक्त आबकारी नीरजा श्रीवास्तव, मटेरियल मैनेजमेंट के लिए जिला परियोजना समन्वयक एम. एल. सासरी, कंप्यूटराइजेशन के लिए जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार, एसडीएम अभिषेक गहलोत, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी होंगे।
शिकायतों के निराकरण के लिए परियोजना अधिकारी शहरी विकास अरुण पाठक, ईवीएम यूआरएल ईमेल सॉफ्टवेयर मैनेजमेंट के लिए ई-गवर्नेंस मैनेजर नरेंद्रसिंह सोलंकी, कंट्रोल रूम के लिए वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रवीण साहू, सेल्स प्लान के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत विनीता लोढा, कम्युनिकेशन प्लान के लिए जिला योजना सांख्यिकी अधिकारी बी. के. पाटीदार, रूट चार्ट तैयार करने के लिए अधीक्षक भू-अभिलेख रमेशचंद्र सिसोदिया, विद्युत व्यवस्था के लिए अधीक्षण यंत्री सुरेशचंद्र वर्मा, वोटर टर्नआउट रिपोर्ट एवं टेबुलेशन कार्य के लिए जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार एवं जिला सूचना विज्ञान अधिकारी नरेंद्रसिंह चौहान, पीओएल भोजन व्यवस्था के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी एस. एच. चौधरी को नियुक्त किया गया है।
सामग्री वितरण, वापसी, मतगणना स्थल व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर मनीषा वास्कले, प्रवेश-पत्र जारी करने के लिए जिला पंजीयक डॉ. अमरेश नायडू, प्रचार प्रसार हेतु, जुलूस, सभा, वाहन, माइक आदि अनुमति के लिए सभी संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर, मतदाता सूची तैयार के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनीता लोढा, डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट एक्शन प्लान के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के.सी. शर्मा, मतदान दलों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर ऑफिसर को मेडिकल किट उपलब्ध कराने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के दृष्टिगत पारदर्शिता और निष्पक्षता के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय स्टैंडिंग कमेटी गठित की गई है। इसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। सदस्य पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, जनपदों के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा निर्वाचन से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए नियोजित नोडल अधिकारी रहेंगे।