वैक्सीनेशन महाअभियान में आपेक्षित कार्य नहीं करने पर DM ने नोडल अधिकारियों की ली क्लास, पूछा- आखिर क्यों नहीं किया काम

कोविड से बचाव के लिए जिले में 8 दिसंबर को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। इस दिन 45 हजार डोज लगाने का लक्ष्य है। वैक्सीनेशन में संतोषजनक काम नहीं होने पर नोडल अधिकारियों को आड़े हाथ लिया।

वैक्सीनेशन महाअभियान में आपेक्षित कार्य नहीं करने पर DM ने नोडल अधिकारियों की ली क्लास, पूछा- आखिर क्यों नहीं किया काम
कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर- रतलाम

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कोविड-19 के वैक्सीनेशन महा अभियान के तहत 8 दिसंबर को भी जिले में टीके लगाए जाएंगे। इस दिन के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 45 हजार डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने नोडल अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेेंसिंग के दौरान माइक्रो प्लान के अनुसार अभियान को सफल बनाने की ताकीद की।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली। इसमें कोविड वैक्सीनेशन अभियान को सफल बनाने के लिए रूपरेखा तय की। उन्होंने माइक्रो प्लान के साथ नियोजित ढंग से कार्य करने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर ने कलेक्टर ने कोविड-19 वैक्सीनेशन अभियान  क्रियान्वयन के लिए रतलाम ग्रामीण क्षेत्र में जिला स्तरीय अधिकारियों को तैनात करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन की पोर्टल पर एंट्री समय सीमा में करें।

8 दिसंबर के अभियान को सफल बनाने के दिए निर्देश

गौरतलब है कि पिछले महा अभियान के दौरान कई नोडल अधिकारियों ने ठीक से कार्य नहीं किया था। ऐसे नोडल अधिकारियों से कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की। उन्होंने नोडल अधिकारियों से पूछा कि उनके द्वारा अपेक्षित कार्य क्यों नहीं किया गया। इस चर्चा में खंड स्रोत समन्वयक प्रदीप बैस, आलोट की जनशिक्षक संगीता जैन, शांता पोरवाल, सुपरवाइजर धापू मालवीय, सीडीपीओ विवेक पाटीदार, ताल सीएमओ कन्हैयालाल सूर्यवंशी, जावरा नायब तहसीलदार श्रीमाल, सहायक विकास विस्तार अधिकारी इंदरसिंह मंडलोई, सैलाना जनपद सीईओ नलवाया शामिल हैं। सभी को कलेक्टर ने 8 दिसंबर के लक्ष्य को प्राप्त करने के निर्देशदिए।

Files