GATE 2023 की परीक्षा में सुनयना पाध्ये को सुयश, IIT हैदराबाद के एम. टेक रिसर्च के लिए हुआ चयन
रतलाम की सुनयना पाध्ये ने GATE 2023 की परीक्षा में 98.7 पर्सेन्टाइल प्राप्त अखिल भारतीय स्तर पर उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम की छात्रा सुनयना पाध्ये ने बी. टेक. (कम्प्यूटर साइंस) के अंतिम वर्ष में रहते हुए GATE 2023 की परीक्षा में 98.7 पर्सेन्टाइल प्राप्त किए हैं। अखिल भारतीय स्तर पर मिली इस उपलब्धि के साथ ही सुनयना का का चयन IIT हैदराबाद के लिए हुआ है।
महाराष्ट्र समाज रतलाम का नाम रोशन करने वाली सुनयना पाध्ये ने का चयन आईआईटी हैदराबाद के एम. टेक. रिसर्च (आर्टिफिशियल इंटेलिजन्स) पाठ्यक्रम के लिए हुआ है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता वर्षा एवं पिता श्रीकांत पाध्ये द्वारा गणित व विज्ञान की रुचिकर शिक्षा को दिया। उनकी इस सफलता में बड़े भाई कृष्णवंदन का मार्गदर्शन भी महत्वपूर्ण रहा है। कृष्णवंदन स्वयं भी आईआईटी गुवाहाटी से एम. टेक. कर वर्तमान में माइक्रोसॉफ्ट में कार्यरत हैं। सुनयना की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र समाज रतलाम ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।