घर छोड़ने के बहाने 11वीं की छात्रा को जबरन बाइक पर बैठा कर ले जा रहा था खेत, छेड़छाड़ भी की, थाने का घेराव हुआ तब दर्ज हुआ केस

धामनोद पर 11वीं की एक छात्रा ने एक युवक पर जबरन बाइक बैठा कर खेत ले जाने और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। केस दर्ज करवाने के लिए पीड़िता के परिजन व लोगों को थाने का घेराव करना पड़ा।

घर छोड़ने के बहाने 11वीं की छात्रा को जबरन बाइक पर बैठा कर ले जा रहा था खेत, छेड़छाड़ भी की, थाने का घेराव हुआ तब दर्ज हुआ केस
रतलाम जिले के धामनोद में किशोरी से ज्यादती का प्रयास।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । धामनोद में कक्षा 11वीं की एक छात्रा के साथ 32 वर्षीय युवक द्वारा जबरदस्ती बाइक पर बैठा कर खेत ले जाने व छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामले में एफआईआर दर्ज करने में हुई लेटलतीफी से नाराज लोगों ने सैलाना थाने का घेराव किया तब जाकर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज हो सका।

जानकारी के अनुसार धामनोद निवासी अनिल नामक 32 वर्षीय एक युवक ने गुरुवार रात को गणेशोत्सव से घर लौट रही नगर की रहने वाली कक्षा 11वीं की एक छात्रा को घर छोड़ने के बहाने जबरन अपनी बाइक पर बैठा लिया। वह उसे उसके घर न ले जाते हुए सीधे अपने खेत पर ले गया और छेड़छाड़ की। जैसे-तैसे किशोरी युवक के चंगुल से बचकर अपने घर पहुंची और परिजन को घटना बताई। परिजन उसे लेकर धामनोद पुलिस चौकी पहुंचे। वहां से उन्हें चौकी प्रभारी आशीष पाल ने सैलाना थाने भेज दिया। वहां भी काफी देर तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी। इससे किशोरी के परिजन और लोगों ने थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शित किया।

जानकारी के अनुसार सैलाना थाने में कोई महिला पुलिसकर्मी नहीं होने के कारण यह देरी हुई। बाद में नामली थाना प्रभारी प्रीति कटारे सैलाना थाने पहुंचीं। किशोरी को सैलाना के सरकारी अस्पताल में मेडिकल के लिए भेजा गया। सैलाना पुलिस ने किशोरी के बयान के आधार पर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी को पता नहीं किन धाराओं में दर्ज हुआ केस

घटना के बारे में जानकारी लेने हेतु जब थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर से संपर्क किया गया तो उन्होंने यह तो स्वीकार किया कि केस दर्ज हो गया है। केस किन धाराओं में दर्ज किया गया, यह उन्हें नहीं पता। उनका कहना था कि इसकी जानकारी थाने पर है। बता दें कि जिस वक्त छात्रा के परिजन व अन्य सैलाना थाने में विरोध दर्ज कराने पहुंचे थे तब थाना प्रभारी सेंगर खुद थाने में मौजूद थे। आशंका है कि मामले में आरोपी को बचाने का प्रयास हो सकता है जिसके चलते सैलाना पुलिस इस बारे में कोई भी जानकारी देने से बच रही है।