बड़ी सफलता ! सिर पर नकली बाल लगाने वाले इरफान और आमिर ने नामली में दिनदहाड़े की थी चोरी, पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही 300 किलोमीटर पीछा कर दबोचा

मप्र की रतलाम पुलिस ने दो अंतरराज्यीय स्तर के बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों ने पुलिस 300 मीटर तक छकाया। आरोपियों से ताला तोड़ने के लिए अलग तरह के औजार भी मिले हैं।

बड़ी सफलता ! सिर पर नकली बाल लगाने वाले इरफान और आमिर ने नामली में दिनदहाड़े की थी चोरी, पुलिस ने 10 घंटे के भीतर ही 300 किलोमीटर पीछा कर दबोचा
नामली में चोरी के मामले में मेरठ के दो शातिर चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। रतलाम एसपी ने किया खुलासा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की पुलिस ने विभिन्न अपराधों में सक्रिय अंतरराज्यीय स्तर के दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के मेरठ के निवासी इन आरोपियों ने मंगलवार को दिनदहड़ा नामली में एक मकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। पुलिस ने महज 10 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को धर-दबोचा। इसके लिए उन्हें 300 किलोमीटर तक पीछा करना पड़ा। आरोपियों से चोरी के माल बरामद करने के साथ वारदात में उपयोग की गई कार और ताला तोड़ने के अलग तरह के औजार भी जब्त किए हैं। आरोपियों के विरुद्ध 21 आपराधिक केस दर्ज हैं।  

वारदात का खुलासा एसपी अमित कुमार ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में पत्रकार वार्ता में किया। एसपी ने बताया कि 27 जनवरी 2026 को फरियादी सुरेश पिता प्रहलाद धाकड़ ने नामली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि वे प्रातः लगभग 11.00 बजे घर पर ताला लगाकर खेत चले गए थे। शाम करीब 05.00 बजे लौटने पर घर का मुख्य ताला टूटा मिला। अंदर गोदरेज की आलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। धाकड़ की रिपोर्ट पर नामली थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 27/2026, धारा 303(2), 331(3) बीएनएस में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

त्वरित एवं साहसिक पुलिस कार्यवाही

एसपी के अनुसार मामला संज्ञान में आते ही SDOP किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन और नामली थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया। इनमें एक संदिग्ध वाहन दिखाई दिया। टीम ने उक्त वाहन की तलाश कर पीछा शुरू किया। इस दौरान वाहन बड़नगर होते हुए उज्जैन की ओर जाता नज़र। आरोपी हाईवे पर ब्रिज के नीचे वाहन उतार–चढ़ाकर तथा बार-बार रास्ते बदलकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे।

300 किलोमीटर तक किया पीछा

एसपी ने बताया कि पुलिस को आरोपियों को पकड़ने के लिए करीब 300 किलोमीटर तक उनका पीछा करना पड़ा। आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद कार से बदनावर और बड़नगर होते हुए उज्जैन की तरफ जा रहे थे। शंका होने पर उन्होंने पुलिस को चकमा देने के लिए वाहन फिर से बड़नगर की ओर यू-टर्न ले लिया जहां पुलिस की बी-टीम सामने नजर आई। इससे उन्होंने वाहन बदनावर की ओर भगाया और पुनः रतलाम तरफ आ गए। पुलिस लगातार पीछा कर रही थी और नामली से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई 8 लेन रोड के पास ग्राम बाहरपत्थर पर घेराबंदी कर उनकी कार को रोक लिया और इरफान पिता मुन्नू सैफी (38) निवासी मकान नं. 1280, गली नं. 02, जाकिर हुसैन कॉलोनी, मेरठ (उत्तर प्रदेश) एवं आमिर पिता तस्लीम पठान (38) निवासी मकान नं. 3037, जाकिर कॉलोनी, इकबाल नगर, मेरठ (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार कर लिया।

सेकंड हेंड कार से की वारदात, औजार भी जुगाड़ का

(चोरी और अन्य वारदात को अंजाम दने के लिए आरोपियों द्वारा यह खास प्रकार का औचार उपयोग किया जाता है। यह दो हिस्सों में बंट सकता है। आरोपी इसकी मदद से पल भर में ताला तोड़ देते थे।)

एसपी ने बताया पुलिस ने आरोपियों के पास से नामली से चुराए गए अभूषण जब्त किए हैं। उनके पास से वारदात में उपयोग की गई कार क्रमांक DL8CAU7936 भी जब्त की गई है। एसपी के अनुसार कार सेकंडहैंड है जो आमिर ने किसी से 1 लाख 50 हजार रुपए की खरीदी थी। आरोपियों से जब्त सामान में सोने का लगभग 5.5 ग्राम वजनी मंगलसूत्र ( कीमत 85 हजार रुपए), 1 ग्राम वजनी सोने की अंगूठी (16 हजार रुपए), 5 ग्राम वजनी सोने के 18 मोती (80 हजार रुपए), 100 ग्राम वजनी चांदी की पायजेब (36 हजार रुपए), 15 ग्राम की चांदी की 6 बिछूड़ी (5400 रुपए), ताला तोड़ने का अनूठे लोहे के औजार शामिल हैं। चोरी में प्रयुक्त औजार खास तरह का है जो जरूरत पड़ने पर जुड़ सकते हैं।

हाईवे के पास के मकानों को बनाते थे निशाना, बदल लेते थे हुलिया

(ये दो व्यक्ति नहीं बल्कि एक ही आरोपी इरफान सैफी है जो वारदात के समय विग (नकली बाल) लगा लेता था।)

एसपी ने बताया कि आरोपी बेहद शातिर किस्म के हैं। ये वाहन से जहां से भी गुजरते हैं वहां हाईवे के आसपास के सूने मकानों को निशाना बनाते थे। वारदात को चंद मिनट में ही अंजाम देकर कार से फरार हो जाते थे। नामली में भी उन्होंने शाम करीब 4.30 बजे मात्र 8-10 मिनट के भीतर ही चोरी कर फरार हो गए थे। गिरफ्तार आरोप इरफान के सिर पर बाल नहीं होने से वह वारदात के दौरान नकली बाल (विग) लगा लेता था ताकि वे आसानी से पहचाना न जा सके। वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से आरोपियों के अलग-अलग तरह के कपड़े और चश्मे भी बरामद हुए हैं। वे इनकी मदद से अपना हुलिया बदल लेते थे।

आपराधिक रिकॉर्ड है दोनों का

सीसीटीएनएस रतलाम टीम की मदद से हुई जांच में सामने आया कि आरोपी अत्यंत शातिर अपराधी हैं। आरोपी आमिर के विरुद्ध हत्या, हत्या का प्रयास सहित विभिन अपराधों के 10 केस दर्ज हैं। इसी प्रकार इरफान के विरुद्ध 11 केस दर्ज हैं। दोनों ही आरोपियों के विरुद्ध चोरी, नकबजनी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एवं एंटी सोशल एक्टिविटी से जुड़े अपराध भी दर्ज हैं। ये अपराध उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं उत्तराखंड में पंजीबद्ध हैं। दोनों इन प्रयासों में लंबे समय से फरार थे। रतलाम जिले के नामली के अलावा उन्होंने अन्य वारदात करने की बात कही है जिसके बारे में पूछताछ जारी है।

इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही

नामली थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी, उप निरीक्षक कन्हैया अवस्थी, सहायक उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा, हीरालाल चंदन, प्रधान आरक्षक नारायणसिंह, दिलीप रावत, आरक्षक माखनसिंह, रविन्द्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इनका सराहनीय योगदान रहा

प्रधान आरक्षक गोपाल खराड़ी, कांतिलाल ओहरिया, साइबर सेल टीम निरीक्षक अमित कोरी, प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा, हिम्मत सिंह, आरक्षक मयंक व्यास, विपुल भावसार, CCTNS शाखा के प्रधान आरक्षक लोमेश शर्मा, आरक्षक धर्मेन्द्र मइड़ा एवं बुआरसिंह का सराहनीय योगदान रहा।