दु:खद घटना ! 14 वर्षीय नाबालिग को निर्वस्त्र कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी दी, नाबालिग ने लगा ली फांसी !

रतलाम के निकट एक गांव में 14 वर्षीय नाबालिग ने कथित रूप से अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने की धमकी मिलने के बाद आत्महत्या कर ली; परिजन पुलिस से त्वरित और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

दु:खद घटना ! 14 वर्षीय नाबालिग को निर्वस्त्र कर बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी दी, नाबालिग ने लगा ली फांसी !
रतलाम जिले में 14 वर्षीय किशोर ने की आत्महत्या।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के परवलिया से सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 14 वर्षीय एक किशोर ने घर में पंखे पर बेडशीट का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। परिजन का आरोप है कि बांछड़ा डेरे के कुछ लोगों ने नाबालिग को निर्वस्त्र कर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने उसके साथ मारपीट भी की। इससे आहत होकर नाबालिग ने आत्महत्या कर ली।

उक्त मामले की जानकारी मृतक के बड़े भाई ने एक प्रेसनोट जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि 14 वर्षीय नाबालिग गत 25 सितंबर 2025 को अपने तीन नाबालिग दोस्तों के साथ ढोढर स्थित बांछड़ा डेरे पर गया था। शिकायत में एक युवती और पांच नामजद सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने उनके छोटे भाई के साथ गाली-गलौच कर बुरी तरह मारपीट की। मारपीट होते देख उसके दोस्त डर गए और वहां से भाग गए।

युवती के घर बनाया अश्लील वीडियो

मृतक के भाइयों के अनुसार आरोपियों ने उनके छोटे भाई को युवती के घर पर निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो और फोटो बनाया तथा उसे वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं उन्होंने उससे रुपए भी मांगे। जब बड़ा भाई उसे छुड़वाने के लिए बांछड़ा डेरे पर गया तो आरोपियों ने साफ मना कर दिया और कहा कि वे तो उसके मांरेंगे। आरोपी नाबालिग को अपने साथ ही ले गए। उसके साथ मारपीट कर वे उसे परवलिया छोड़ कर चले गए। जहां नाबालिग ने 26 सितंबर 2025 को सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के दरमियान अपने घर में बेडशीट का फंदा बनाया और पंखे से लटकर कर आत्महत्या कर ली। नाबालिग के शव का उसी दिन जावरा के सिविल हॉस्पिटल में पीएम हुआ था।

पुलिस चौकी पर आवेदन दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ

मृतक के परिजनों की मानें तो उन्होंने बुधवार को ढोढर पुलिस चौकी पर आवेदन दिया था और पूरा घटनाक्रम बताया था। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। अतः परिजन ने अब विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले में संज्ञान लेकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में डीएसपी संदीप मालवीय को वाट्सएप पर मैसेज करने के साथ ही काल भी किए गए लेकिन उनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।