जिले के 14 उद्योंगों को मिलेगा 10.97 करोड़ रुपए का अनुदान, जिला सहायता समिति ने किया अनुमोदन

शासन की ओर से दिए जाने वाले अऩुदान के लिए जिला सहायता समिति ने अनुमोदन कर दिया है। इससे जिले के 14 उद्योगों को 10.97 करोड़ रुपए से अधिक के अनुदमान मिलने का रास्ता साफ हो गया है।

जिले के 14 उद्योंगों को मिलेगा 10.97 करोड़ रुपए का अनुदान, जिला सहायता समिति ने किया अनुमोदन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग द्वारा जिले की 14 औद्योगिक इकाइयों को करीब 11 करोड़ रुपए (10 करोड़ 97 लाख 31 हजार) अनुदान प्रदान किया जाएगा। अनुदान के प्रस्तावों को जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक में अनुमोदन किया गया। अऩुमोदन की राशि चार वर्ष में चार-बराबर किस्तों में दी जाएगी।

जिला स्तरीय सहायता समिति की बैठक शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने अध्यक्षता की। महाप्रबंधक जिला उद्योग मुकेश शर्मा तथा औद्योगिक इकाइयों के संचालनकर्ता उपस्थित थे। इस दौरान औद्योगिक इकाइयों को कुल मान्य पूंजी निवेश की अधिकतम 40 प्रतिशत राशि अनुदान के रूप में देने के प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। इसके अनुसार जिले के 14 उद्योगों में कुल 10 करोड़ 97 लाख 31 हजार रुपए का अनुदान वितरित होगा। 

इन औद्योगिक इकाइयों को मिलेगा अनुदान

  • मैसर्स पायस इंडस्ट्रीज महू नीमच रोड ग्राम धराड़ - 36 लाख 32 हजार रुपए
  • मैसर्स गजानन स्टोन क्रेशर बिबड़ोद - 15 लाख 43 हजार रुपए
  • मैसर्स राजमोहन ट्रेडिंग कंपनी ग्राम लोहारी जावरा - 55 लाख 98 हजार रुपए
  • मैसर्स मालवा ऑक्सीजन एंड इंडस्ट्रियल गैसेस औद्योगिक क्षेत्र रतलाम - 1 करोड़ 66 लाख 30 हजार रुपए
  • मैसर्स शिव प्लास्टिक इंडस्ट्रीज महू नीमच रोड रतलाम - 96 लाख 77 हजार रुपए
  • मैसर्स मालपानी पाइप्स एंड फिटिंग्स औद्योगिक क्षेत्र रतलाम - 96 लाख 48 हजार रुपए
  • मैसर्स डी. पी. प्लास्टिक औद्योगिक क्षेत्र रतलाम - 1 करोड़ 35 लाख 73 हजार रुपए
  • मैसर्स मैसर्स ऋषभ इंडस्ट्रीज औद्योगिक क्षेत्र रतलाम - 1 करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपए
  • मैसर्स राहुल स्टील एंड फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज कुम्हारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा -  82 लाख 47 हजार रुपए
  • मैसर्स अरिहंत इंडस्ट्रीज सेक्टर-सी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम - 64 लाख 30 हजार रुपए
  • श्रेयांश पाली सेक महू रोड रतलाम - 11 लाख 81 हजार रुपए
  • मैसर्स श्री एग्री प्रोडक्ट कुम्हारी जावरा - 1 करोड़ 41 लाख 91 हजार रुपए
  • मैसर्स बालाजी माइंस ग्राम बनवाड़ा जावरा - 22 लाख 90 हजार रुपए
  • मैसर्स मालवा ऑक्सीजन गैस प्राइवेट लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र रतलाम - 7 लाख 48 हजार रुपए