प्लेसमेंट ड्राइव : आगामी दिनों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित होगा बड़ा स्वास्थ्य मेला- विनोद करमचंदानी

रतलाम के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसमें 24 विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों ने किया।

प्लेसमेंट ड्राइव : आगामी दिनों में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस में आयोजित होगा बड़ा स्वास्थ्य मेला- विनोद करमचंदानी
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सिलेंस में आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान संबोधित करते जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय) रतलाम में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। यह ड्राइव एनआईआईटी-आईएफबीआई भोपाल के सहयोग से आयोजित की गई। इसमें जिले के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सहभागिता की।

मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष विनोद करमचंद ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा विभाग न सिर्फ आपकी अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, अपितु आपको अच्छी नौकरी के अवसर भी मिलें, इसलिए भी निरतर प्रयास करता है। विद्यार्थी अपने जीवन को बेहतर बनाएं एवं प्रतिष्ठित रोजगार प्राप्त करें यही हमारा भी ध्येय है। आने वाले समय में इससे भी बड़े स्तर पर कॅरियर मेले का आयोजन करेंगे और देश की प्रतिष्ठित कंपनियों को बुलाएंगे।

साक्षात्कार के लिए अभ्यास करते हुए तैयारी करें- डॉ. मौर्य

जिला नोडल अधिकारी एवं अध्यक्षता कर रहे डॉ. एस. एस. मौर्य ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि जब आप साक्षात्कार के लिए जाएं तो आपको अच्छा अभ्यास करते हुए तैयारी करनी चाहिए। महाविद्यालय सदैव आपके सर्वांगीण विकास के लिए प्रयासरत है, यह अवसर आपको नया सीखने एवं उज्जवल भविष्य के लिए महत्वपूर्ण कदम है।

निजी क्षेत्र की बैंकिंग व इंश्योरेंस सेक्टर में बनाएं करियर- प्रो. बौरासी

ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. दिनेश बौरासी ने योजना के उद्देश्य एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा कि सूचना क्रांति एवं ग्लोबलाइजेशन के दौर में छोटे शहर के विद्यार्थियों को भी वर्तमान में बढ़ते हुए निजी क्षेत्र के बैंकिंग एवं इंश्योरेंस सेक्टर में कॅरियर निर्माण करना चाहिए।

एनआईआईटी आईएफबीआई भोपाल ग्रुप के डायरेक्टर अमित तनेजा ने सेमिनार द्वारा संस्थान परिचय प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बैंकिंग सेक्टर में सर्वाधिक कंप्यूटर तकनीक का उपयोग हो रहा है, और किसी भी संकाय का विद्यार्थी इस क्षेत्र में कॅरियर बना सकता है। उनका संस्थान आईसीआईसीआई एवं एक्सिस बैंक के लिए रिलेशनशिप मैनेजर एवं असिस्टेंट मैनेजर पद हेतु जॉब ऑफर करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को इन पदों पर नियुक्ति की आवश्यक योग्यताएं, वेतन, नियुक्ति हेतु आवश्यक प्रशिक्षण, पोस्टिंग सहित सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी दी एवं विद्यार्थियों की समस्त जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

यह परीक्षण भी किया

उसके पश्चात इच्छुक विद्यार्थियों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया गया, जिसमें विद्यार्थियों की कम्युनिकेशन स्किल, अंग्रेजी भाषा का ज्ञान एवं पात्रता का परीक्षण किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में 81 विद्यार्थियों ने सहभागिता की एवं साक्षात्कार पश्चात प्रारंभिक चरण में 24 विद्यार्थियों का चयन किया गया। हरीश चावड़ा ( एनआईआईटी), डॉ. अमरीश हांडा, प्रो. हितेश सांखला, कनुश्री रानावत, कनुप्रिया शर्मा, दीक्षा भार्गव, डॉ. दिलीप सिंह पंवार, महेंद्र सिंह, आदर्श भेवान्दिया आदि भी उपस्थित थे। संचालन डॉ. भारती लुणावत ने किया। आभार प्रो. विजेंद्र सोलंकी ने व्यक्त किया।