एमपी एग्रो के धार मैनेजर के 6 ठिकानों पर EOW का छापा, ढाई करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति मिली
मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के धार में पदस्थ मैनेजर के ईओडब्ल्यू ने छापा मारा। कार्रवाई में ढाई करोड़ की बेनामी संपत्ति मिली।

एसीएन टाइम्स @ इंदौर । मध्य प्रदेश स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड धार के जिला प्रबंधक रमेश चंद्र रूपा रिया के छठे कानों पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ इंदौर की टीम ने छापा मारा। इस सर्चिंग के दौरान प्रबंधक के पास से ढाई करोड़ रुपए की बेनामी संपत्ति मिली। इस समय लगभग 40 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवर शामिल हैं।
भ्रष्टाचार की शिकायतों के चलते शुक्रवार को सुबह करीब 6:00 बजे आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीमें में रवाना हुईं। इन टीमों ने एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड धार के जिला प्रबंधक रमेश चंद्र रुपारिया के 6 ठिकानों पर धावा बोला। ईओडब्ल्यू ने भोपाल इंदौर और धार सहित रूपारिया के शाजापुर जिले स्थित पैतृक गांव मोहन बड़ोदिया में सर्चिंग की।
टीम को देख भौचक्का रह गया मैनेजर
टीम को पता चला था कि आरोपी मैनेजर रूपारिया अपने गांव मोहन बड़ोदिया में है। ईओडब्ल्यू की टीम उसके गांव पहुंची और घर का दरवाजा खुलवाया। जैसे ही टीम ने अपना परिचय दिया आरोपी रूपारिया भौचक्का रह गया। ईओडब्ल्यू के अनुसार छापे के दौरान निजी कंपनी में नौकरी करने वाले रूपारिया के बेटे के नाम पर भी काफी संपत्ति मिली है।
शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर की अनियमितताएं
मैनेजर रूपारिया पर आरोप है कि उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर काफी अनियमितता की। रूपारिया 2008 से धार में पदस्थ हैं। वे एमपी एग्रो के माध्यम से किसानों को दिए जाने वाले अनुदान में अनियमितता कर भ्रष्टाचार किया। इसके चलते ही ईओडब्ल्यू ने उक्त कार्रवाई की।
जानिए, कहां-कहां कोई छापे की कार्रवाई
- धार स्थित 168 त्रिमूर्ति नगर स्थित रूपारिया के मकान में।
- इंदौर के कनाडिया रोड स्थित आलोक नगर में रूपारिया का मकान।
- शाहजहांपुर के ग्राम मोहन बड़ोदिया स्थित पैतृक भवन।
- रूपा रिया के बेटे बृजमोहन पाटीदार का चिनार वुडलैंड कोलार भोपाल स्थित मकान।
- धार स्थित एमपी स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड का कार्यालय
अब तक यह सब मिला रूपारिया के यहां
- इंदौर के सिल्वर स्प्रिंग की नाकोड़ा बिल्डिंग में एक फ्लैट।
- आलोक नगर इंदौर में सूर्यांश एग्जॉटिका में फ्लैट।
- आरोपी प्रबंधक और उसके बेटे के नाम का फार्म हाउस।
- 2 फोर व्हीलर और टू व्हीलर।
- ट्रैक्टर ट्राली और कृषि उपकरण।
- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की धार ब्रांच में खाता और लॉकर।
- 40 लाख रुपए के सोने चांदी व अन्य बहुमूल्य आभूषण।