सैलाना No. 1 : स्वच्छ वार्ड स्पर्धा में रच दिया इतिहास, मध्यप्रदेश की इकलौती नगर परिषद जिसे मिले 900 अंक

प्रदेश स्तर पर आयोजित हुई स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है।

सैलाना No. 1 : स्वच्छ वार्ड स्पर्धा में रच दिया इतिहास, मध्यप्रदेश की इकलौती नगर परिषद जिसे मिले 900 अंक
स्वच्छता में सैलाना नंबर वन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वच्छता के मामले में रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद ने इतिहास रच दिया है। प्रदेश की 298 नगर परिषदों में सैलाना इकलौती ऐसी परिषद है जिसे 900 अंक मिले हैं। यह उपलब्धि स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मिली है।

मध्यप्रदेश में 407 नगरीय निकाय हैं। इनमें 16 नगर निगम, 98 नगर पालिकाएं और 298 नगर पंचायतें हैं। सभी निकायों में मुख्यमंत्री शहरी स्वच्छता संकल्प महा अभियान चलाया गया था। इसके तहत 12 से 30 मई, 2023 के बीच निकाय स्तर पर स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें निकायों द्वारा अपने सर्वश्रेष्ठ वार्ड की प्रविष्टियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल करने हेतु प्रेषित की गईं थी। राज्य स्तर से उक्त प्रविष्टियों का परीक्षण करने के बाद वार्डों की रैंकिंग की गई जिसमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले वार्डों को विजेता घोषित किया गया है। इनमें नगर निगम वर्ग के 04 वार्ड, नगर पालिका वर्ग के 08 एवं नगर परिषद वर्ग के 15 वार्ड शामिल हैं।

सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला ने एसीएन टाइम्स के बताया वैसे तो परिषद पूरे नगर की स्वच्छता पर ही फोकस करती है किंतु उक्त प्रतियोगिता के लिए वार्ड क्रमांक 9 शामिल किया गया था। यहां स्वच्छता गतिविधियां संचालित की गईं। 3R पार्क, तालाब सौंदर्यीकरण, गार्डन, वेस्ट टू आर्ट, निर्माण एवम ध्वंस अपशिष्ट का पुन उपयोग जैसे पत्थर भरकर गिटार बनाना (यह घंटाघर के पास स्थित है) आदि शामिल है।

इन्हें दिया श्रेय

परिषद अध्यक्ष शुक्ला इस उपलब्धि का श्रेय अपनी पूरी परिषद के साथ ही, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद एवं परिषद उपाध्यक्ष सुनीती पाठक, सीएमओ अनिल कुमार जोशी, स्वच्छता निरीक्षक सुरेंद्र सिंह चौहान, स्वच्छता निरीक्षक, महेश तंवर, दीपक गोयल और हरिओम सिसौदिया सहित अन्य को देते हैं। उनका कहना है कि स्वच्छता में नागरिकों की सहभागिता महत्वपूर्ण है। नागरिकों के सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं है। अच्छी बात यह है कि सैलानावासी परिषद द्वारा लिए जाने वाले निर्णयों के तहत अपनी सहभागिता करते हैं। इसलिए यह उपलब्धि वार्ड के नागरिकों की भी है।

जारी रहेगा अभियान

शुक्ला के अनुसार स्वच्छता स्वच्छ वातावरण और स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है। सैलाना स्वच्छता के मामले में तब भी प्रदेश में अव्वल आ चुका है जब देश स्तर या प्रदेश स्तर पर स्वच्छता का ऐसा अभियान नहीं चलता था। इससे साफ है कि सैलाना की जनता ने स्वच्छता के अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। उस समय खुशी और गर्व की अनुभूति होती है जब आसपास के शहरों के लोग सैलाना की स्वच्छता की प्रशंसा करते हैं। 

जल्द होंगे पुरस्कृत

नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया विजेता वार्ड के प्रभारी को उनकी उत्कृष्ट योगदान हेतु राज्य शासन स्तर से सम्मान-पत्र प्रदान किया जा रहा है। शीघ्र ही सभी सहभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।