रॉयल हॉस्पिटल ने मऊ गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 232 लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां भी दी

रॉयल हॉस्पिटल द्वारा 100 निःशुल्क शिविर लगाने का संकल्प लिया गया है। इसके तहत रविवार को मऊ ग्राम में शिविर लगाकर 232 लोगों का इलाज किया गया।

रॉयल हॉस्पिटल ने मऊ गांव में लगाया स्वास्थ्य शिविर, 232 लोगों की निःशुल्क जांच कर दवाइयां भी दी
मऊ गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का परीक्षण करते रॉयल हॉस्पिटल के डॉक्टर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रॉयल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेन्टर सालाखेड़ी द्वारा मऊ गांव में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका मऊ एवं आसपास के क्षेत्र के 232 लोगों ने लाभ लिया। 

शिविर का आयोजन सरपंच विजेंद्र सिंह पंवार के मुख्य यातिथ्य एवं ग्राम सचिव देवराम पाटीदार व  उपसरपंच दीपक पाटीदार की मौजूदगी में हुआ। तीन घन्टे चले शिविर में चार डॉक्टरों की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय परामर्श दिया। ब्लड प्रेशर, शुगर एवं spo2 की जांच भी की। सेवाएं देने वाले डॉक्टरों में रॉयल हॉस्पिटल के डॉ. शमशुलहक, डॉ. वेद जैन एवं महिला चिकित्सक डॉ. आशिता ठाकुर व डॉ. रुकय्या बुरहानी शामिल हैं।

कोरोना को लेकर जागरूक रहने की दी सलाह

डॉक्टरों ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी को लेकर जागरूक रहने की सलाह दी। उन्होंने मास्कर और सेनेटाइज का वितरण कर उसके उपयोग की हिदायत दी। साथ ही सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

ये रहे उपस्थित

आशा कार्यकर्ता ममता मेहता, सहायिका लीला डामर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पद्मा महावर,  दीपक बुमेरा एवं मंडल अध्यक्ष राकेश पाटीदार, रॉयल हॉस्पिटल के प्रशासक दिनेश राजपुरोहित, सिस्टर ऋतु सिसौदिया, उर्मिला पाटीदार, ड्रेसर जगदीश परमार, संजीत परिहार, दीपेंद्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।