नीमच जिले में 3 जैन मुनियों पर हमला, डंडे और लाठी से किया लहूलुहान, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलूस, CM डॉ. यादव ने की घटना की भर्त्सना, देखें पूरा वीडियो...
मप्र के नीमच जिले के कछाला गांव में जैन मुनियों पर जानलेवा हमले से समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुलिस ने एक बाल अपचारी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने घटना की निंदा की है।
एसीएन टाइम्स @ नीमच । जिले के सिंगोली में कछाला के हनुमान मंदिर में विश्राम के लिए रुके जैन संतों पर हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना से पूरे जैन समाज में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। घटना के विरोध में समाजजन ने सिंगोली बंद का आह्वान कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। पुलिस ने एक बाल अपराचारी सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जलूस भी निकाल दिया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार रविवार रात को सिंगोली के पास ग्राम कछाला स्थिति बालाजी मंदिर में तीन जैन मुनि विश्राम कर रहे थे। तभी रात करीब 10 बजे उन पर आसामाजिक तत्वों ने लाठी और डंडे से हमला बोल दिया। हमले में जैन मुनि बुरी तरह घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही समाजजन मौके पर पहुंचे और प्रशासन व पुलिस को घटना की जानकारी दी। जैन मुनियों पर हुए अमानवीय हमले के विरोध में सकल जैन समाज द्वारा सोमवार को सिंगलो नगर बंद का आह्वान किया। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने जैन मुनियों से पैसों की मांग की थी। पैसे नहीं मिले तो उनके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट की।
समाजजन ने सौंपा ज्ञापन, जताया आक्रोश
सूचना मिलते ही कलेक्टर हिमांशु चंदा, एसपी अंकित जायसवाल, जावद एसडीओपी निकिता सिंह, थाना प्रभारी बी. एल. भाभर घटनास्थल पहुंचे। अधिकारियों ने घायल संतों की कुशलक्षेम पूछी। इस दौरान समाज ने उन्हें ज्ञापन सौंप कर घटना को लेकर आक्रोश जताया। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने तथा जैन संतों और मुनियों के साथ भविष्य में ऐसा नहीं हो, इसके लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की। कलेक्टर और एसपी ने समाजजन को भरोसा दिलाया कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा भी मौके पर मौजूद थे। घटना की जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने जानकारी दी।
सभी छह आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जुलूस निकाला
जैन मुनियों के साथ विहार के दौरान हुए हुई मारपीट मामले में पुलिस ने पवन पिता भगवानलाल मेहता निवासी अहिंसा पथ सिंगोली की शिकायत पर 6 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 65/25 धारा 115(2), 119(1), 191(2).3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों में गणपत पिता राजू नायक, गोपाल पिता भगवान, कन्हैयालाल पिता बंशीलाल, राजू पिता भगवान (सभी निवासी भोई का खेड़ा, चित्तौड़गढ़, राजस्थान), बाबू पिता मोहन शर्मा निवासी धनेत टोकरिया जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान तथा एक बाल अपचारी शामिल शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों का सार्वजनिक जुलूस भी निकाल दिया।
सीएम ने की भर्त्सना, कहा- कड़ी कार्रवाई होगी
मामले को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्र डॉ. मोहन यादव ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने घटना की भर्त्सना करते हुए कहा कि आरोपियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।