मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रतलाम आगमन पर हुआ आत्मीय स्वागत, मंत्री चेतन्य काश्यप भी रहे मौजूद
मप्र के मुखिया सीएम डॉ. मोहन यादव एक दिवसीय प्रवास पर रतलाम पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप मौजूद रहे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अल्पप्रवास पर रतलाम आए। उनके साथ सूक्ष्म, लघु एवं मध्य उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप भी हेलीकॉप्टर से रतलाम पहुंचे। यहां उन्होंने एक समारोह में वनवासी मजदूर भाई-बहनों की सभी समस्याओं का समाधान करने का वादा किया।
रतलाम आगमन पर सीएम डॉ. यादव का बंजली हवाई पट्टी पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय के नेतृत्व में स्वागत किया गया। यहां से वे विधायक सभागृह में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत मंचों से पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया। बंजली हेलीपैड पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव के स्वागत के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई चंद्रवंशी, विधायक डॉ. चिंतामणि मालवीय, मथुरालाल डामर, पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, ईश्वरलाल पाटीदार आदि मौजूद रहे। विधायक सभागृह में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे।