खबरें पंचायत चुनाव की : जिला पंचायत सदस्यों के लिए 37 नामांकन हुए दाखिल, प्रेक्षक से सुबह 9 से 10 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार तक जिला पंचायत के लिए 37 नामांकन दाखिल हुए हैं। इसके साथ ही चुनाव के लिए प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है जिससे सुबह 9 से 10 बजे तक मुलाकात की जा सकती है।

खबरें पंचायत चुनाव की : जिला पंचायत सदस्यों के लिए 37 नामांकन हुए दाखिल, प्रेक्षक से सुबह 9 से 10 बजे तक कर सकते हैं मुलाकात

एसीएन टाइम्स @ रतलाम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है। मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने का आखिरी दिन था। इस दिन तक 37 नाम निर्देशन पत्र जमा हुए। इसके साथ ही निर्वाचन प्रेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है जिनसे आमजन मुलाकात कर सकते हैं। उधर आलोट विकासखंड में ईवीएम का रेंडमाइजेशन किया गया।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के तहत राज्य निर्वाचन आयोग ने अजय कुमार शर्मा सेवानिवृत्त आईएएस को प्रेक्षक नियुक्त किया है। वे रतलाम में इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 2 में निवासरत हैं। उनका मोबाइल नंबर 94251 68667 है। निर्वाचन के संबंध में प्रेक्षक प्रतिदिन सुबह 9:00 बजे से 10:00 बजे तक आमजन से मुलाकात हेतु उपलब्ध रहेंगे। प्रेक्षक के लिए लाइजनिंग अधिकारी महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास निगम प्राधिकरण रतलाम आर.एस. तोमर (94251 36294) तथा सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी रतलाम आर. के. सिंह (94072 99643) को नियुक्त किया गया है।

जिपं सदस्य के लिए प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की स्थिति

जिला पंचायत रतलाम सदस्य पदों के लिए अब तक 37 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। इनमें जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 7 के लिए 5 नाम निर्देशन पत्र, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए 9, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 14 के लिए 9, क्षेत्र क्रमांक 15 के लिए 4 और क्षेत्र क्रमांक 16 के लिए 10 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए। जिले में जिला पंचायत, जनपद पंचायत और सरपंच पंच पदों के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई।

आलोट में ईवीएम रेंडमाइजेशन किया

जिले के आलोट विकासखंड के लिए ईवीएम मशीनों का रेंडमाइजेशन किया गया। इस दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अजय कुमार शर्मा, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार पुरुषोत्तम, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े आदि उपस्थित रहे।