MCX के सट्टे में लिप्त 4 सटोरिये गिरफ्तार, 56 लाख रुपए से अधिक का हिसाब मिला, 7 से ज्यादा फरार आरोपियों के 9 खातों में जमा रुपए कराए फ्रीज
रतलाम की माणक चौक पुलिस ने MCX का सट्टा करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 56 लाख से अधिक के सट्टे का हिसाब, लैपटॉप, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान मिला है। मामले में 7 से अधिक आरोपी फरार हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्थानीय माणक चौक पुलिस ने एमसीएक्स (MCX) का सट्टा करने के आरोप में चार सटोरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 56 लाख रुपए से अधिक के सट्टे का हिसाब मिला है। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों का जुलूस भी निकल दिया। आरोपियों से तकरीबन 36 घंटे तक पूछताछ करने के बाद भी इस अवैध कारोबार से जुड़े 7 से ज्यादा सटोरियों को पुलिस अब तक नहीं कपड़ पाई है। हालांकि, फरार आरोपियों के बैंक खातों का पता कर उनसे में जमा रुपए फ्रीज करवाने में सफलता मिल गई है।
एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देशानुसार अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ की कार्रवाई जारी है। इसके चलते रतलाम सीएसपी अभिनव बारंगे के मार्गदर्शन और माणकचौक टीआई निरीक्षक प्रीति कटारे के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई की। इस दौरान बुधवार रात को चाँदनी चौक में लुणावत मार्केट के अन्दर ताल वाली गली में मंदिर के सामने से आरोपी सनी उर्फ बन्टी पिता लक्ष्मीनारायण राजोरा (40) निवासी तेजानगर रतलाम को MCX का सट्टा करते गिरफ्तार किया। मौके से एक रजिस्टर मिला जिसमें 06 अक्टूबर 2023 का 43,42,729 (तिरयालिस लाख, बयालीस हजार सात सौ उनतीस रुपए) का हिसाब मिला।
इसके अलावा मौके से एक मोबाइल, एक लाल डायरी और एक लैपटॉप मिला। इस लैपटॉप में कुबेर एप के अन्दर MCX के सट्टे का हिसाब लिखा हुआ है। एक पुरानी प्रिन्टेड बैलेंस शीट मिली जिसमें 06 अक्तूबर, 2023 का 12,69,010 (बारह लाख दस रुपए) का हिसाब मिला। इस तरह आरोपी के पास से कुल 56,11,739 (छप्पन लाख, ग्यारह हजार, सात सौ उनचालीस) रुपए का हिसाब मिला। मौके से एक छोटा प्रिंटर भी जब्त हुआ।
पूछताछ में इनके नाम भी आए सामने
पुलिस ने सनी उर्फ बंटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि मैं MCX का जो सट्टा करता हूं वह लाला दुग्गड़ के पास लगाता हूं। आरोपी लाला दुग्गड़ द्वारा दिए गए MCX सट्टे की लाइन के 05 अलग+अलग नम्बर हैं। आरोपी सनी उर्फ बन्टी के आधार पर तीन आरोपियों अंकित उर्फ लाला पिता सुशील कुमार जैन (34) निवासी सेठजी का बाजार रतलाम, विजय पिता मोहनलाल राठौर (34) निवासी कल्याण नगर रतलाम, पीयूष पिता राजेन्द्र कुमार सोनी निवासी 32 बिचलावास रतलाम से पूछताछ की। इनके पृथक-पृथक मेमोरेण्डम तैयार किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी ज्यादा नहीं टिक सके और जुर्म कबूल लिया। आरोपियों से 7 से अधिक अन्य आरोपियों का भी पता चला है जो अभी फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी निकाल कर उसमें जमा रुपए फ्रीज करवा दिए हैं।
यह सामग्री हुई जब्त
- 43,42729 रुपए का हिसाब लिखा एक रजिस्टर।
- एक मोबाइल फोन।
- एक लाल डायरी।
- सट्टे के हिसाब किताब वाला कुबेर एप अपलोड किया एक लैपटॉप।
- 12,69,010 रुपए के हिसाब की पुरानी प्रिन्टेड बैलेंस शीट।
- एक चोटा प्रिंटर।
ये अभी फरार हैं
- विशाल उर्फ लाला पिता स्व. अशोक दुग्गड़ निवासी भरावा की कुई रतलाम।
- राहुल राठौड़।
- चरण सिंह जाट।
- कमलेश मराठा।
- दिनेश राठौर।
- संजय संघवी।
- अनिल कटकानी एवं अन्य।