सलाखों में 'दहशत' ! जिला अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपी 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, फरार आरोपियों की भी सर्चिंग जारी

जिला अस्पताल में तोड़फोड़, मारपीट कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सलाखों में 'दहशत' ! जिला अस्पताल में तोड़फोड़ और मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपी 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार, फरार आरोपियों की भी सर्चिंग जारी
जिला अस्पताल में तोड़फोड और मारपीट कर दहशत फैलाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बीती रात जिला अस्पताल में मारपीट, तोड़फोड़ और बलवा करने के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपियों को सलाखों के पीछे डाल दिया। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने बाकी आरोपियों को भी भी शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार-रविवार की रात मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों ने आपसी विवाद के चलते जिला अस्पताल में तोड़फोड़ कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर हमला किया था जिसमें से घायल हुए चार लोगों का इलाज जारी है। घटना को लेकर स्टेशन रोड पुलिस ने करीब 15 लोगों के विरुद्ध स्टेशन रोड थाने पर भादंवि की धारा 353, 147, 149, 427, 294, 506 भादंवि एवं म.प्र. चिकित्सक या चिकित्सा से संबधित व्यक्तियों की सुरक्षा अधिनियम की धारा 3/4 एवं सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया था।

दहशतगर्दी देखने के लिए यह खबर देंगे :  आधी रात को अस्पताल में आतंक ! प्रॉपर्टी के विवाद में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों ने मचाया गदर, पुलिसकर्मी वीडियो बनाते रहे, दहशतगर्दी का वीडियो आप भी देखें

घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने एएसपी राकेश खाखा व नगर सीएसपी अभिनव कुमार बांरगे के मागर्दशन मे स्टेशन रोड थाना प्रभारी दिनेश कुमार भोजक के नेतृत्व में टीम गठित की थी। टीम ने घटना के 12 घंटे के भीतर ही 5 आरोपियों को गिरफ्तार  कर लिया। शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस की टीम सर्चिंग कर रही है। 

गिरफ्तार आरोपी

  1. समीर उर्फ बाबू पिता साबिर हुसैन, निवासी 25 हाट रोड, रतलाम।
  2. गोलू उर्फ अफसार पिता शौकत हुसैन, निवासी हाट की चौकी, वेदव्यास कॉलोनी, रतलाम।
  3. माहिद उर्फ अप्पू पिता नासिर हुसैन, निवासी सुभाष नगर, रतलाम।
  4. पीर मोहम्मद उर्फ ईम्मू पिता मान खाँ फकीर, निवासी सुभाष नगर, रतलाम।
  5. रमजानी पिता खैराती, निवासी वेदव्यास कॉलोनी, रतलाम।

ये अभी हैं फरार

  1. अबरार, अंसार, 03. आसिफ हुसैन, 04. आमीन हुसैन, 05. साबिर हुसैन एवं अन्य। 

इन्होंने पकड़ा आरोपियों को 

स्टेशन रोड थाने के उपनिरीक्षक आनंद बागवान, इरफान खान, शरीफ खान, मुबारिक शाह, सहायक उप निरीक्षक हीरालाल चंदन, लक्ष्मणसिंह दायमा, प्रधान आरक्षक मनीष यादव, राजू अमलियार, आरक्षक देवीसिंह मौर्य, राहुल मारू, बबलू मईड़ा, दिनेश धनगर, राकेश दांगी, संदीप कुमरे, भरत जाट, हर्षल शर्मा, राकेश निनामा, धीरेन्द्र गोखले की सक्रियता से आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकी।