डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में हादसा : पानी में छलांग लगाते समय युवक का पैर लगने से 18 वर्षीय अनिकेत पूल में गिरा, हो गई मौत, देखे हादसे का लाइव वीडियो

रतलाम स्थित डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में 18 वर्षीय एक युवक की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने स्वीमिंग पूल को सील कर दिया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के डॉल्फिन स्वीमिंग पूल में रविवार को हादसा हो गया। यहां नहाने आए 18 वर्षीय युवक की पूल के पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे के बाद स्वीमिंग पूल को सील कर दिया है।

जानकारी के अनुसार रविवार शाम करीब 4 बजे डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर 18 वर्षीय अनिकेत पिता दिनेश तिवारी निवासी ब्राह्मणों का वास पूले पर पानी में पैर डालकर बैठा था। तभी एक अन्य युवक ने तैरने के लिए पूल में छलांग लगाई। छलांग लगाने के दौरान उसका पैर अनिकेत को लगा और वह पानी में जा गिरा। यह देख वहां मौजूद अन्य लड़कों ने अनिकेत को अचेत अवस्था में पूल से बाहर निकाला। उसे तत्काल शासकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि, मृतक मूलतः उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के ग्राम कटियार का रहने वाला था।

सीएसपी और टीआई ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

हादसे की जानकारी मिलने पर सीएसपी अभिनव वारंगे और औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पहुंचे। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखे और व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। पुलिस ने मौके पर मौजूद युवकों के साथ संचालक विजय पांडेय से भी बात की। बताया जा रहा है कि अनिकेत करीब सात मिनट तक पानी में डूबा रहा।

दर्ज होगा लापरवाही का केस

सीएसपी वारंगे ने कहा है कि स्वीमिंग पूल के संचालन में निर्धारित मापदंडों का पालन होना नहीं पाया गया है। अन्य लापरवाही भी सामने आई है। इसे लेकर संचालक के विरुद्ध लापरवाही का केस दर्ज किया जाएगा। मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में करवाया जा रहा है।

तैरना आता था, चोट लगने से हो गया बेसुध

पूल संचालक विजय पांडेय ने एसीएन टाइम्स को बताया कि अनिकेत सहित चार दोस्त पूल पर मस्ती कर रहे थे। जिस बच्चे को चोट लगी उसे तैरना आता था लेकिन चोट लगने के कारण वह बेसुध हो गया था। पहले किसी ने इस बारे में नहीं बताया। करीब चार मिनट बाद बताया तो ट्रेनर ने पानी में कूदा और उसे बाहर निकाला। मैं स्वयं अपने वाहन में बेसुध बच्चे को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा। वहाँ उसे ऑक्सीजन चढ़ाई गई। कुछ देर बाद उसके दोस्त भी वहां आ गए। उनके परिजन को सूचना कराई गई। बच्चे के मामा भी कुछ देर में वहां पहुंच गए थे। जिसके बाद मैं पुलिस थाने पहुंचा। अधिकारी पूल पर पहुंचे जिसके बाद पूल को बंद करवा दिया गया।