पुलिस की कार्रवाई : 9 जुआरी जुआं खेलते गिरफ्तार, 14,040 रुपए हुए जब्त, 1 आरोपी छत से कूद कर हो गया फरार
रतलाम की दीनदयालनगर पुलिस ने हाट रोड क्षेत्र से 9 जुआरियों को गिरफ्तार किया। एक आरोपी भागने में सफल हो गया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के डीडनगर थाने की पुलिस ने हाट रोड क्षेत्र में एक मकान से जुआं खेल रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया। दबिश के दौरान एक जुआरी छत से कूद कर फरार हो गया। जुआरियों के पास से पुलिस ने 14 हजार 40 रुपए जब्त किए हैं।
एसपी अमित कुमार के की हिदायत के चलते पुलिस अमला अलर्ट है। पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त की जा रही है। बीती रात कॉम्बिंग गश्त के दौरान मुखबिर से डीडीनगर पुलिस को हाट रोड क्षेत्र में अस्सू उर्फ असलम नामक व्यक्ति घर की छत पर जुआं खेले जाने की सूचना मिली। थाना प्रभारी रवींद्र दंडोतिया के नेतृत्व में टीम ने तत्काल अस्सू उर्फ असलम के घर दबिश दी। यहां छत पर दो अलग-अलग घेरा बनाकर ताश ले रहे लोगों की धर-पकड़ पुलिस को देखते हुए जुआरियों ने भागने का प्रयास किया जिसमें एक जुआरी भागने में सफल हो गया। शेष 9 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोच दिया। सभी के विरुद्ध जुआं एक्ट की धारा 13 के तहत प्रकरण दर्ज किया। आरोपियों के पास से 14 हजार 40 रुपए व 102 ताश पत्ते जब्त किए।
यह भी देखें... पुलिस को सफलता : हाट रोड पर चाकूबाजी करने वाले तीन गुंडे गिरफ्तार, रंजिश के चलते युवक पर किए थे 12 से अधिक वार
ये जुआरी हुए गिरफ्तार
- मंजूर पिता स्व. अमीनुद्दीन शाह, उम्र 54 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी, थाना माणकचौक, रतलाम।
- रमजानी पिता रसीद खलीफा, उम्र 28 वर्ष, निवासी विरियाखेड़ी मेन रोड, थाना औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम।
- सगीर पिता गुलाम मोहम्मद अंसारी, उम्र 64 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी, थाना माणकचौक, रतलाम।
- अब्दुल कादर पिता अब्दुल हनीफ, उम्र 50 वर्ष, निवासी छोटू बादशाह की दरगाह के पास, सुभाष नगर, रतलाम।
- समीर पिता रसीद खलीफा, उम्र 24 वर्ष, निवासी विरियाखेड़ी, थाना औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम।
- जावेद पिता अफसार खान, उम्र 24 वर्ष, निवासी विरियाखेड़ी, थाना औद्योगक क्षेत्र, रतलाम।
- शब्बीर पिता सलीम मोहम्मद, उम्र 30 वर्ष, निवासी शहर सराय, आबकारी चौराह, थाना दीनदयाल नगर, रतलाम।
- रहीम पिता मोहम्मद समी पठान, उम्र 52 वर्ष, निवासी शेरानीपुरा, थाना स्टेशन रोड, रतलाम।
- सगीर पिता मुबारिक शाह, उम्र 37 वर्ष, निवासी मदीना कॉलोनी, थाना माणकचौक, रतलाम।
यह अभी फरार है
- असलम उर्फ आस्सू पिता अब्दुल रसीद, निवासी हाट रोड, थाना दीनदयाल नगर, रतलाम।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक रविन्द्र कुमार डण्डोतिया, उप निरीक्षक मुकेश सास्तिया, प्रधान आरक्षक हेमेन्द्र सिंह, नारायण जादौन, आरक्षक संजय कुशवाह, सूर्यप्रसाद, सोनू सूर्यवंशी, सैनिक मोहसिन खान की मुख्य भूमिका रही।