किसकी लापरवाही-अब होगी पड़ताल ! पानी की टंकी गिरने से हुई बालक की मौत की जांच के लिए कमेटी गठित, कलेक्टर ने सात दिन में रिपोर्ट देने के दिए आदेश
रतलाम कलेक्टर ने जिले की धामनोद नगर परिषद में एक टंकी का स्टैंड ढहने से 6 वर्षीय एक बालक की मृत्यु हो गई थी। इसकी जांच के लिए कलेक्टर ने कमेटी गठित की है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की धामनोद नगर के वार्ड 14 के एक मोहल्ले में पानी की टंकी गिरने से बालक की मौत के मामले में कलेक्टर राजेश बाथम ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने माले की जांच के लिए 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है। कमेटी को प्रकरण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है।
जानकारी के अनुसार 21 जुलाई 2025 को धामनोद के वार्ड क्रमांक 14 में एक गंभीर हादसा घटित हुआ। यहां लोहे का स्टैंड टूटने से उस परखी पानी की टंकी निचे गिर पड़ी। इस हादसे में छह वर्षीय एक बालक की मौत हो गई। कलेक्टर राजेश बाथम ने इस मामले में तीन सहद्सीय एक कमेटी का गठन किया है।
ये शामिल हैं सदस्य
समितित में जांच के लिए नामली के प्रभारी तहसीलदार कैलाश कनौजे, पटवारी विकास यादव तथा राजस्व निरीक्षक ज्योत्सना और को लिया गया है। कलेक्टर ने समिति को मामले की जांच कर सात दिन के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।