खाकी पर फिर उठी उंगली ! IA थाने में 'आदिवासी छात्रों से पिटाई' मामले की अजाक DSP करेंगे जांच, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की शिकायत पर SP ने दिए आदेश

93 वर्षीय वृद्धा के कंगन चोरी के मामले में औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस पर पूछताछ के नाम पर 6 आदिवासी विद्यार्थियों के साथ मारपीट का आरोप है। एसपी ने इसकी जांच के आदेश दिए हैं।

खाकी पर फिर उठी उंगली ! IA थाने में 'आदिवासी छात्रों से पिटाई' मामले की अजाक DSP करेंगे जांच, भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की शिकायत पर SP ने दिए आदेश
रतलाम एसपी नेऔद्योगिक क्षेत्र थाने में आदिवासी विद्यार्थियों से मारपीट मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस सवालों के घेरे में आ गई है। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने थाने में पूछताछ के नाम पर छह विद्यार्थियों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। एसपी अमित कुमार ने मामले की जांच अजाक डीएसपी को सौंपी है। जांच अधिकारी को तीन दिन में रिपोर्ट देने की ताकीद की गई है।

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा द्वारा दो दिन पूर्व प्रदर्शन कर एसपी के नाम संबोधित ज्ञापन रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला को सौंपा था। मोर्चा ने ज्ञापन में बताया था कि 18 जुलाई 2025 को पीएनटी कॉलोनी निवासी 93 वर्षीय एक महिला का सोने का कंगन चोही हो गया था। इस मामले में 19 जुलाई 2025 को दोपहर कुछ पुलिसकर्मी महिला के घर के आसपास किराए से रह रहे आदिवासी समाज के छात्र पवन चारेल, राजेंद्र डामोर, गोरधन डामोर, मगन भाभर, प्रकाश पारगी व महेश गामड़ को पूछताछ के बहाने वाहन में बैठाकर औद्योगिक क्षेत्र थाने ले गए थे।

भूखे बैठाए रखा, शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना दी

मोर्चा का आरोप है कि थाने में पुलिस ने विद्यार्थियों को दोपहर 12.30 बजे से रात 9 बजे तक भूखे-प्यासे बैठाए रखा। उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उनके साथ मारपीट की गई। मारपीट में ज्यादा चोट आने पर पवन चारेल व राजेंद्र डामोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

...तो होगा आंदोलन

भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की मांग है कि मामले की निष्पक्षता से जांच हो और मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हो। मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान मोर्चा के प्रदेश संयोजक दिनेश माल, आदिवासी परिवार के ध्यानवीर डामोर, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र मईड़ा, कालू बरोड़, वीपीसिंह हारी, जिला संयोजक अनिल मईड़ा, ब्लॉक संयोजक, देवा सिंगाड़, जिला सह संयोजक मिथुन सिंघाड़, देवचंद डोडियार, बहादुर डामोर, शैलेंद्र डामोर, सरपंच हिन्दूसिंह मचार, विकाश भाभर, भरत डिंडोर, दिनेश निनामा, पवन खराड़ी, जवान सिंह डामोर, चेतन चारेल, अतुल डामोर, रूनी खदेड़ा, सरवन डामोर सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

संदेह के आधार पर की पूछताछ

गौरतलब है कि वृद्धा का सोने का कंगन चोरी होने के मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस द्वारा बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। इस बारे में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस का कहना है कि फरियादी द्वारा जताए संहेद के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ की गई थी, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया था।

पुलिस ने दी यह सफाई

इधर, आदिवासी विद्यार्थियों के साथ थाने में मारपीट का मामला गरमाने पर पुलिस की ओर से मंगलवार रात एक बयान जारी किया गया। इसमें बताया गया कि सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि पूछताछ के लिए बुलाए गए व्यक्तियों के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट की गई। एसपी ने इस पर संज्ञान लेकर अजाक डीएसपी को घटना विस्तृत जांच कर रिपोर्ट तीन दिवस में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।