आयुष्मान कार्ड के बाद सीएम हेल्पलाइन के काम में लापरवाही, कृषि उप संचालक व जनजातीय विभाग सहायक आयुक्त को अप्रसन्नता-पत्र जारी
कलेक्टर लापरवाह अफसरों के विरुद्ध लगातार सख्ती बरत रहे हैं। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन के काम में लापरवाही बरतने पर दो अफसरों को अप्रसन्नता-पत्र जारी किए।
आयुष्मान कार्ड के बाद सीएम हेल्पलाइन के काम में लापरवाही, कृषि उप संचालक व जनजातीय विभाग सहायक आयुक्त को अप्रसन्नता-पत्र जारी
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यों में कोताही बरतना जिले के कुछ अफसरों की आदत बन चुकी है। पहले आयुष्मान कार्ड निर्माण में लापरवाही सामने आई और अब सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों के निराकरण में कोताही बरतने की बात सामने आई है। इसके चलते कृषि विभाग के उप संचालक और जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त को कलेक्टर ने अप्रन्नता-पत्र जारी किए हैं। कलेक्टर ने घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य पर संतोष जताया है।
(समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान नाराजी जताते कलेक्टर सूर्यवंशी।)
कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी जनहित से जुड़े कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर सख्ती बरत रहे हैं। लगभग रोज कोई न कोई अफसर उनके रडार पर आ रहा है जिसके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है। जिले में आयुष्मान कार्ड निर्माण का धीमा चल रहा काम कलेक्टर की सख्ती के बाद तेज हो गया है। यह जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, जेआरएस, पटवारी इत्यादि मैदानी अमला गांव-गांव, घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड निर्माण करने के कारण भी संभव है। आशा कार्यकर्ता भी तेजी से कार्य कर रही हैं। उनके आईडी भी बनाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें... रतलाम कलेक्टर की चेतावनी- आयुष्मान कार्ड बनाने में कोताही की तो कोई नहीं बचेगा, बड़ावदा सीएमओ निलंबित, 5 माह का वेतन भी वसूल होगा, जनपद सीईओ सहित कई को नोटिस
इन्हें जारी हुए अप्रसन्नता पत्र
सोमवार को कलेक्टर सूर्यवंशी ने आयुष्मान कार्ड बनाने और समय सीमा पत्रों के काम की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि आयुष्मान कार्ड निर्माण की गति लक्ष्य पूरा होने तक बरकरार रहे। अन्य योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में अच्छा कार्य नहीं करने पर कलेक्टर ने नाराजी जताई। उन्होंने उप संचालक कृषि विजय चौरसिया तथा जनजातीय कार्य अधिकारी पारुल जैन को अप्रसन्नता पत्र जारी किए। बैठक में अपर कलेक्टर एम. एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत, अपर कलेक्टर अभिषेक गहलोत व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
हितग्राहियों को लाभ दिलाना उद्देश्य
जिले में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत जिन आवेदनों को रिजेक्ट किया गया है उन पर पुनः समीक्षा करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुसार हमें जिले में अधिकाधिक हितग्राहियों को लाभ दिलवाना है। शासन की कल्याणकारी योजनाएं लाभ देने के लिए बनाई गई हैं। समीक्षा में लगभग 1300 आवेदन ऐसे पाए गए जिन पर कलेक्टर ने बारीकी से पड़ताल कर निर्देश दिए। ऐसा करने का उद्देश्य हितग्राही को शासन की योजना का लाभ दिलाना है। इस संबंध में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारी के साथ-साथ सम्बंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को जिम्मेदारी दी।
चुस्ती-फुर्ती लाने के निर्देश
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की समीक्षा में कलेक्टर द्वारा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र तथा स्वास्थ्य विभाग का कार्य कमजोर पाया गया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को कार्य में चुस्ती-फुर्ती लाने के निर्देश दिए।आयुष्मान कार्ड के निर्माण में कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की नियमित बैठक लेवे। जिले में चिन्हित आकांक्षी ब्लॉक बाजना में प्रगति लाने के उद्देश्य से कलेक्टर ने जिला योजना अधिकारी बी. के. पाटीदार को निर्देशित किया कि प्रतिदिन उनके द्वारा तीन विभागों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित कराई जाएगी।
यह भी देखें... अब डबल लॉक केंद्रों पर बिक सकेगा उर्वरक, किसानों की सहूलियत के लिए कलेक्टर सूर्यवंशी ने की व्यवस्था
18 वर्ष आयु पूरे कर चुके लोगों के नाम जुड़वाएं
मतदाता सूची प्रकाशन के संबंध में जानकारी बैठक में दी गई। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कार्य को अत्यंत महत्वपूर्ण निरूपित करते हुए सभी अधिकारी को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के बच्चे जो 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची से जुड़वाएं। उक्त कार्य गंभीरता से करने के निर्देश दिए। अपर कलेक्टर आर्य ने बताया विशेष कैंप आगामी दिनों आयोजित किए जाएंगे जिसमें बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर नाम जोड़ने, घटाने, संशोधन का कार्य करेंगे। अपर कलेक्टर ने बताया कि जिस व्यक्ति का नाम भी सूची से हटाया जाएगा पहले उसको नोटिस के जरिए सूचित किया जाएगा, बारीकी से पड़ताल के पश्चात ही किसी व्यक्ति का नाम सूची से हटाया जा सकता है।