सावधान ! शहर में बिक रहा नकली हार्पिक और डेटॉल साबुन, पुलिस ने सर्वानंद बाजार सहित पांच संस्थानों से जब्त की वस्तुएं

पुलिस द्वारा रतलाम शहर की पांच फर्मों में दबिश देकर हार्पिक और डेटॉल साबुन जब्त किए। आरोप है कि फर्मों द्वारा निकली सामान बेचा जा रहा है।

सावधान ! शहर में बिक रहा नकली हार्पिक और डेटॉल साबुन, पुलिस ने सर्वानंद बाजार सहित पांच संस्थानों से जब्त की वस्तुएं
बुरहानी क्रॉकरी व सर्वानंद बाजार सहित शहर की फर्मों में पुलिस ने दबिश देकर नकली हार्पिक और डेटॉल साबुन जब्त किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आप अपनी विश्वसनीय दुकानों और शॉपिंग माल में सामान खरीदने जा रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें, क्योंकि यहां आपके भरोसे का खून भी हो सकता है। यह हम नहीं बल्कि पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई दर्शा रही है। पुलिस ने सर्वानंद बाजार सहित शहर की सात फर्मों पर कार्रवाई कर टॉयलेट क्लीनर और बाथ सोप जब्त किए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये नकली हैं। हालांकि व्यापारी इस कार्रवाई को मनमानी बताते हुए खुद के सही होने की बात कह रहे हैं।

बुधवार को उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस ने शहर के स्टेशन रोड स्थित सर्वानंद बाजार, यूनिक किराना तथा माणक चौक थाना क्षेत्र के बुरहानी क्रॉकरी, प्लास्टिक हाउस और धानमंडी में अमरनाथ किराना स्टोर्स पर दबिश दी। कार्रवाई प्रभारी थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस अमले ने की। पुलिस को शिकायत मिली थी कि उक्त फर्मों में नकली सामान बेचा जा रहा है। दबिश के दौरान सभी फर्मों से कथित तौर पर नकली हार्पिक और डेटॉल साबुन सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है।

कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का दर्ज हुआ केस

स्टेशन रोड थाने के उप निरीक्षक सचिन डावर ने बताया की नकली बिकने की शिकायत हार्पिक और डेटॉल साबुन बनाने वाली कंपनियों के एरिया सेल्स मैनेजरों से मिली थी। इसके चलते कार्रवाई की गई। सर्वानंद बाजार से हार्पिक की बोतलें और यूनिक किराना से हार्पिक और डेटॉल साबुन जब्त किए गए हैं। मामले में फर्म संचालकों के विरुद्ध कॉपीराइट एक्ट की धारा 61, 63 में प्रकरण दर्ज किए गए हैं। थाना माणकचौक के अंतर्गत भुट्टा बाजार स्थित बुरहानी क्रॉकरी, प्लास्टिक हाउस तथा धानमंडी में अमरनाथ किराना से काफी मात्रा में नकली हार्पिक जब्त किया गया।

बता दें कि- कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा लगातार मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने के के निर्देश दिए गए हैं। बावजूद खाद्य और औषधि प्रशासन विभाग का अमला मिलावटखोरी के विरुद्ध कार्रवाई करने वालों के सामने बौना साबित हो रहा है। इसका फायदा पुलिस उठा रही है। मामले में व्यापारियों का पक्ष जानने का प्रयास किया गया लेकिन एक को छोड़कर अन्य से संपर्क नहीं हो सका।

जबरन की गई कार्रवाई, हमारे पास बिल हैं

अचानक पुलिस बल आया और 100 के करीब आइटम चैक किए। हार्पिक की कुछ बोतलें जब्त कर साथ ले गए। जब्ती की कार्रवाई जबरन की गई है। हमारे पास हर सामान का बिल है। सभी सामान का बिल प्रस्तुत कर दिया जाएगा।

आनंद कुमार त्रिलोकचंदानी, सर्वानंद बाजार