अग्निपथ योजना को लेकर पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, किसी के बहकावे में आकर खराब ना कर लें अपना भविष्य
अग्निपथ थ योजना को लेकर देशभर में हो रहे विरोध के चलते रतलाम पुलिस ने एडवाइजरी जारी करी है। पुलिस ने आगाह किया है कि जिले में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने पर सख्ती से निपटा जाएगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। ऐसी ही आशंका रतलाम में भी हूं। इसके चलते रतलाम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
रतलाम पुलिस ने आशंका जताई है कि अपने यहां के कुछ नौजवान अग्निपथ योजना के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का सोच रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि किसी के बहकावे में आकर या किसी सोशल मीडिया ग्रुप के माध्यम से प्राप्त संदेशों के आधार पर किसी भी गैरकानूनी धरना-प्रदर्शन, हिंसा, तोड़फोड़ का हिस्सा न बनें। यह एक अपराध है। पुलिस लगातार सोशल मीडिया में ऐसे ग्रुप की गतिविधियों पर निगाह रख रही है। सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड तथा अन्य सार्वजनिक जगहों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस के अनुसार जो भी ऐसे अवैध हिंसक प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं, उन पर FIR दर्ज की जा रही है। जेल भेजा जा रहा है। इंदौर में पुलिस ने 25 से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की है। उज्जैन में 15 तथा रतलाम में 6 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। अतः किसी के बहकावे में आकर अपना रिकॉर्ड खराब न कराएं। अपने भविष्य से खिलवाड़ न करें।’
पुलिस द्वारा एडवाइजरी
1. किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी प्रकार के गैरकानूनी धरना प्रदर्शन या जुलूस में भागीदारी न की जाए।
2. रतलाम पुलिस ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों पर ड्रोन,सीसीटीवी कैमरे तथा सोशल मीडिया के माध्यम से सतत निगरानी रख रही है।
3. ऐसे गैरकानूनी धरना प्रदर्शन या जुलूस में भागीदारी रखने वाले व्यक्ति पर रतलाम पुलिस के FIR दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
4. यदि किसी व्यक्ति को किसी भी प्रकार के धरना प्रदर्शन या जुलूस की जानकारी प्राप्त होती है तो वह तत्काल कंट्रोल रूम रतलाम के फोन नंबर 074122-70473 पर संपर्क कर सूचना दे।