MP के रतलाम में कृषि विस्तार अधिकारी 10 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार, कीटनाशक व खाद-बीज दुकान का लाइसेंस देने के लिए मांगी थी घूस
लोकायुक्त की टीम ने रतलाम के सैलाना से कृषि विस्तार अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

- सकरावदा के युवक ने लोकायुक्त से की थी शिकायत
- 30 हजार रुपए मांगे थे कृषि विस्तार अधिकारी ने
- सैलाना में पदस्थ है रिश्वतखोर कृषि विस्तार अधिकारी
- लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रिश्वत लेते पकड़ा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकायुक्त उज्जैन की टीम में रतलाम जिले के सैलाना में एक कृषि विस्तार अधिकारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी कृषि विस्तार अधिकारी ने कीटनाशक एवं खाद-बीज की दुकान का लाइसेंस देने के एवज में 30 हजार रुपए घूस मांगी थी। इसमें से 15 हजार रुपए वह ले भी चुका था।
जानकारी के अनुसार रतलाम जिले की सैलाना तहसील के सकरावदा निवासी विजयसिंह राठौर ने 26 अगस्त को उज्जैन लोकायुक्त कार्यालय में एक शिकायत की थी। इसमें बताया था किवह गांव में कीटनाशक और खाद-बीज की दुकान खोलना चाहता है। इसके लिए लोक सेवा गारंटी के माध्यम से लाइसेंस हेतु आवेदन किया था। इसका मैसेज उसे जुलाई में मिला। आवेदक जब लाइसेंस की कॉपी लेने कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल मैड़ा के पास गया तो उसने तीनों वस्तुओं के लाइसेंस देने के लिए 30 हजार रुपए घूस मांगी।
दफ्तर बुलाया था रिश्वत के रुपए देने
आवेदक ने लोकायुक्त को बताया था कि उनके और कृषि विस्तार अधिकारी मगनलाल के बीच 25 हजार रुपए देने की बात तय हुई थी। इसमें से 15 हजार रुपए उसने गत 21 अगस्त 2025 को दे भी दिए थे। लोकायुक्त टीम की जांच में शिकायत सही पाए गई। इसके बाद लोकायुक्त ने टीम गठित कर 28 अगस्त को सैलाना भेजा और आवेदक विजय सिंह को रिश्वत के शेष 10 हजार रुपए देने कृषि विस्तार अधिकारी मैड़ा के पास भेजा। जैसे ही विजय सिंह ने दफ्तर पहुंच कर कृषि विस्तार अधिकारी मैड़ा को रिश्वत के रुपए दिए लोकायुक्त की टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।
इन्होंने की कार्रवाई
कार्रवाई को लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा, प्रधान आरक्षक कन्हैया, हितेश ललावत, आरक्षक विशाल रेशमिया, नेहा मिश्रा व नीरज राठौर ने की।