कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज स्कूल का शिक्षक बनना चाहते हैं तो देर न करें, आज ही करें आवेदन, आखिरी तारीख नजदीक ही है

आप शिक्षक हैं और सीएम राइज स्कूल अथवा कन्या शिक्षा परिसर में पढ़ाने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। पढ़ें और तय समय पर आवेदन करें।

कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज स्कूल का शिक्षक बनना चाहते हैं तो देर न करें, आज ही करें आवेदन, आखिरी तारीख नजदीक ही है
शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत रतलाम जिले में संचालित शासकीय कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइस स्कूलों में रिक्त पदों पर नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षकों की पदस्थापना की जाना है। जनजाति कार्य विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में जनजाति कार्य विभाग अंतर्गत विद्यालयों में नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से अपने आवेदन 20 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

जनजातीय कार्य विभाग की सहायक आयुक्त पारुल जैन ने बताया कि रिक्त पदों पर पदस्थापना के इच्छुक जिले में जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक संकुल प्राचार्य के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन वचन पत्र के साथ प्रस्तुत कर सकते हैं। जैन ने बताया कि रतलाम जिले में विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की विषयवार जानकारी संकुल केंद्रों पर उपलब्ध है। इच्छुक शिक्षक अपनी पात्रता अनुसार संकुल प्राचार्य को अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज विद्यालय मध्यप्रदेश शासन के महत्वपूर्ण शिक्षा परिसर योजना में शामिल हैं। इन संस्थाओं में आगामी 1 अप्रैल से नवीन सत्र पूरी क्षमता के साथ प्रारंभ होना है। 

कहां, कितने पद रिक्त

  • शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, रतलाम में 9 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं 3 माध्यमिक शिक्षक।
  • कन्या शिक्षा परिसर, सैलाना में 9 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं 2 माध्यमिक शिक्षक।
  • सीएम राइस स्कूल, रावटी में 13 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं 01 माध्यमिक शिक्षक।
  • सीएम राइज स्कूल, सैलाना में 6 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक एवं 3 माध्यमिक शिक्षक।