ठंड का असर ! रतलाम में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित, जानिए- कब तक रहेगी छुट्टी

रतलाम में जिला शिक्षा अधिकारी ने लगातार गिरते तापमान को ध्यान में रखते हुए नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित की है।

ठंड का असर ! रतलाम में कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की छुट्टी घोषित, जानिए- कब तक रहेगी छुट्टी
तापमान लगातार घटना से रतलाम में 8वीं तक के विद्यार्थियों की 5 व 6 जनवरी 2026 को छुट्टी घोषित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लगातार बढ़ती ठंड के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों की दो दिन की छुट्टी घोषित की है। यह छुट्टी 5 और 6 जनवरी को लागू रहेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने बताया कि शीतऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियें स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से छुट्टी घोषित की गई है। यह आदेश जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त, एमपीबीएसई, सीबीएसई, आईसीएसई एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्था पर लागू होगा। इन संस्थाओं में कक्षा नर्सरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों की 5 एवं 6 जनवरी 2026 को छुट्टी रहेगी। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।

आगनवाड़ी खुलने का समय परिवर्तित 

महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी बुधोलिया ने बताया कि शीत लहर को देखते हुए आंगनवाड़ी आने वाले बच्चों की सुविधा हेतु 5 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र 10:30 बजे से खुलेंगे।