सावधान ! क्या आपके पास भी आया है रतलाम नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की वाट्सएप आईडी से ऐसा अनापेक्षित मैसेज ?

रतलाम नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा द्वारा एसपी को लिखित शिकायत दी गई है। इसमें उनके नाम वाली फर्जी आईडी से अनापेक्षित मैसेज लोगों को मिलने की जानकारी दी गई है। साइबर सेल इसकी जांच कर रही है।

सावधान ! क्या आपके पास भी आया है रतलाम नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की वाट्सएप आईडी से ऐसा अनापेक्षित मैसेज ?
रतलाम नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा की फर्जी आईडी से भेजे जा रहे हैं ऐसे मैसेज।

निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बना कर अज्ञात अपराधी कर रहा लोगों को अनापेक्षित मैसेज, पुलिस से की शिकायत

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आपके पास रतलाम नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा के नाम से कोई ऐसा मैसेज आया जो उनसे अपेक्षित नहीं है, तो हो जाइए सावधान। दरअसल, यह निगम अध्यक्ष शर्मा की नहीं, बल्कि उनके नाम से बनाई गई एक फर्जी आईडी है। इसलिए ऐसी आईडी से आए किसी भी मैसेज का रिप्लाई (जवाब) नहीं दें, वरना आप मुसीबत में भी पढ़ सकते हैं।

इन दिनों रतलाम के जनप्रतिनिधि, राजनीति से जुड़े और अन्य लोग वाट्सएप पर प्राप्त हो रहे मैसेज देखकर अचरज में हैं। ये मैसेज जिस आईडी से आ रहे हैं उसमें रतलाम नगर निगम अध्यक्ष एवं भाजपा नेत्री मनीषा शर्मा का फोटो लगा हुआ है। अचरज इसलिए हो रहा है क्योंकि ऐसे मैसेज निगम अध्यक्ष शर्मा से प्राप्त होने के बारे में कोई सपने भी नहीं सोच सकता। यानि, मैसेज अनापेक्षित और आपत्तिजनक हैं। जैसे ही इस बारे में शर्मा को पता चला उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसपी को दी। उन्होंने परिचितों से प्राप्त उनके नाम और फोटो वाली आईडी से प्राप्त हुए मैसेज का स्क्रीनशॉट भी एसपी को दिए।

ऐसे पता चला मामला

निगम अध्यक्ष शर्मा के अनुसार भाजपा के कुछ पार्षदों और पदाधिकारियों से उक्त मैसेज के बारे में पता चला। उन्होंने बताया कि उन्हें मैसेज प्राप्त होते ही उक्त आईडी के फर्जी होने का अंदेशा हुआ। इसलिए किसी ने भी उन मैसेज पर रिप्लाई नहीं करते हुए सीधे निगम अध्यक्ष शर्मा से बात की। उन्होंने प्राप्त हुए मैसेज भी उन्हें दिखाए और स्क्रीन शॉट भी उपलब्ध कराए।

साइबर सेल कर रही जांच

निगम अध्यक्ष के पति मनोज शर्मा ने एसीएन टाइम्स को बताया कि एसपी से मिलकर उन्हें लिखित शिकायत दी है। शर्मा के अनुसार एसपी के निर्देश पर साइबर सेल उक्त आईडी की जांच कर रही है। प्रारंभिक तौर हुई जांच में पता चला है कि निगम अध्यक्ष शर्मा के नाम वाली उक्त आईडी उजबेकिस्तान से बनी है। फिलहाल उक्त आईडी बंद है। आईडी ओपन होते ही बाकी जानकारी भी मिल सकेगी। शर्मा ने सभी लोगों से अपील की है कि यदि निगम अध्यक्ष की आईडी से कोई अनापेक्षित मैसेज आता है तो रिप्लाई नहीं करें। ऐसा करना मुसीबत में डाल सकता है। इसलिए सावधानी बरतें।