किडनी प्रत्यारोपण के 5 प्रकरणों को संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति की स्वीकृति, गुजरात तक पहुंचेगा रतलाम का नाम
संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति ने उज्जैन संभाग के पांच मरीजों की किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति दी है। इनमें से 4 का प्रत्यारोपण इंदौर जबकि 1 का नडियाद में होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । संभागीय अंगदान प्राधिकार समिति ने पांच मरीजों के किडनी प्रत्यारोपण के प्रकरणों को स्वीकृति दी है। मरीज शाजापुर, देवास, उज्जैन और मंदसौर के शामिल हैं। इन्हें जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
अंगदान संभागीय प्राधिकार समिति द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शासकीय रतलाम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने की। इस दौरान समिति सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर नानावरे, मेडिकल कॉलेज के मेडिसन विभाग प्रभारी डॉ. महेंद्र चौहान, सर्जरी विभाग प्रभारी डॉ. नीलम चार्ल्स, स्वयंसेवी संस्था के गोविंद काकानी, मनीषा ठक्कर मौजूद रहे। समिति सदस्यों ने मरीज एवं उनके परिजन द्वारा लाए गए सबूतों का परीक्षण कर व्यक्तिगत जानकारी ली।
संभागीय प्राधिकार अंगदान समिति अध्यक्ष डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया आज के 5 प्रकरणों मैं परिजन द्वारा ही किडनी दिए जाने से प्रकरण स्वीकृत किए गए हैं। डॉ. गुप्ता ने कहा कि समिति के सदस्यों की सक्रियता एवं डॉक्टरों के सराहनीय सहयोग से मेडिकल कॉलेज रतलाम का नाम रोशन हो रहा है।
ऑपरेशन के बाद दानदाताओं का विशेष ध्यान रखने की सलाह
संभागीय अंगदान समिति सदस्य समाजसेवी मनीषा ठक्कर ने सभी प्रकरण में परिवार जन द्वारा अंगदान किए जाने पर गंभीरता से विचार-विमर्श किया। नोडल अधिकारी डॉ. अतुल कुमार ने किडनी देने वाले सभी पांचों प्रकरण को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर स्वीकृत-पत्र बनवा कर परिवारजन को दिए। समिति सदस्यों ने शाजापुर, देवास, उज्जैन और मंदसौर से आए परिवारों से ऑपरेशन के बाद मरीज एव किडनी दानदाता का विशेष ध्यान रखने को कहा।
4 का इंदौर और 1 का नडियाद में होगा प्रत्यारोपण
समाजसेवी गोविंद काकानी (सदस्य संभागीय प्राधिकार अंगदान समिति मेडिकल कॉलेज रतलाम) ने बताया कि स्वीकृत हुए 5 प्रकरणों में 4 मरीजों का किडनी प्रत्यारोपण इंदौर अस्पतालों में और एक का किडनी प्रत्यारोपण नडियाद (गुजरात) में किया जाना है। पांचों प्रकरणों में परिजन को बुलाकर उनसे प्रति परीक्षण किया गया।
इनकी किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति
समिति सदस्यों ने मरीज नटवर सिंह (250), पवन (27) वर्ष, हेमंत (26) , सचिन (40) वर्ष एवं चंद्रप्रकाश (60) को किडनी प्रत्यारोपण की अनुमति प्रदान की गई। इससे पहले 36 वर्षीय पुरुष को उनके ही परिवार द्वारा किडनी दिए जाने पर सहमति प्रदान की गई। उन्हें स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए भी कहा गया। प्रत्यारोपण की अनुमति मिलने से सभी मरीजों के परिजन के चेहरे पर खुशी नजर आ रही थी। उन्होंने समिति सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।