बैंक ग्राहक ध्यान दें ! 1 जनवरी 2025 से रतलाम जिले में बदल रहा है बैंकों का समय, जानिए- ग्राहक कब कर सकेंगे लेन-देन

रतलाम जिले में 1 जनवरी 2025 से जिले की बैंकों का समय बदल जाएगा। इसका निर्णय सोमवार को कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।

बैंक ग्राहक ध्यान दें ! 1 जनवरी 2025 से रतलाम जिले में बदल रहा है बैंकों का समय, जानिए- ग्राहक कब कर सकेंगे लेन-देन
1 जनवरी 2025 से बदल जाएगा बैंकों का समय।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । राज्य स्तरीय बैंकिंग समन्वय समिति की बैठक के निर्णय अनुसार सोमवार शाम ka कलेक्टर राजेश बाथम की अध्यक्षता में रतलाम जिला स्तरीय बैंकिंग सलाहकार समन्वय समिति की बैठक भी हुई। इसमें बैंकों की रतलाम जिले की शाखाओं में 1 जनवरी 2025 से बैंकिंग कार्य का समय बदल जाएगा।

जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एम. एल. मीणा ने बताया कि अब रतलाम जिले में समस्त बैंक शाखाओं में ग्राहक के लिए लेन-देन का समय सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक का रहेगा। वहीं बैंकों का कार्यालयीन कार्य का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। इसी तरह सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की रेलवे कॉलोनी रतलाम की शाखा का ग्राहक समय सुबह 11 से शाम 5 बजे तक रहेगा। जबकि बैंक का कार्यालय समय सुबह 11:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। 

कृषि मंडियों की बैंकों में यह रहेगी व्यवस्था

जिले की कृषि उपज मंडी अरनियापीथा स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक शाखा तथा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा तथा कृषि उपज मंडी रतलाम स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में ग्राहकों के लेन-देन का समय  दोपहर 12:00 से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। यहां कार्यालयीन समय दोपहर 12:00 से शाम 7.00 बजे तक रहेगा।

यह भी रखें ध्यान

जानकारी के अनुसार, 1 जनवरी से आपके द्वारा दिया गया चेक बैंक में भरा जाएगा। यह चेक भरने के 2 घंटे के अंदर क्लियर हो जाएगा। इसलिए पहले से ही बैंक में बैलेंस रखें और तभी किसी को चेक दें। एनपीसीआई दिशा-निर्देशों के अनुसार सतत समाशोधन 1 जनवरी से लागू किया जाएगा। समाशोधन में भरे गए चेक का निपटान उसी दिन किया जाएगा। समाशोधन चेक ओपनिंग बैलेंस और समाशोधन के आधार पर पारित किए जाएंगे। चेक स्वीकार करने का समय सुबह 10.00 से दोपहर 2.30 बजे तक का रहेगा।