भाजपा की चेतावनी : पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लें अन्यथा अनुशासनहीनता मानी जाएगी

सैलाना नगर निकाय चुनाव के लिए भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने अधिकृत प्रत्याशी घोषित होने के बाद भी नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इससे पार्टी ने ऐसे लोगों को नाम वापसी की चेतावनी दी है।

भाजपा की चेतावनी : पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन में नाम वापस लें अन्यथा अनुशासनहीनता मानी जाएगी
भाजपा की चेतावनी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना नगर परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों को छोड़कर जिन कार्यकर्ताओं ने नामांकन प्रस्तुत किए है, वे नाम वापसी करें। नाम वापसी नहीं करने की दशा में भाजपा द्वारा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार ऐसे कार्यकर्ताओं के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

यह चेतवानी भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा एवं जिलाध्यक्ष ने जारी की है। मीडिया प्रभारी अरुण त्रिपाठी ने बताया वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कहा है कि अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध नामांकन प्रस्तुति अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। नाम वापसी की प्रक्रिया 15 सितम्बर को पूर्ण होगी। अतः पार्टी ने अधिकृत प्रत्याशियों को छोड़कर नामांकन प्रस्तुत करने वाले सभी कार्यकर्ताओं से नाम वापसी का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें : सैलाना नगर परिषद के चुनाव के लिए 15 वार्डों से 82 नामांकन विधिमान्य पाए गए, नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी स्थिति