सैलाना नगर परिषद के चुनाव के लिए 15 वार्डों से 82 नामांकन विधिमान्य पाए गए, नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी स्थिति

सैलाना नगर परिषद के निर्वाचन के लिए विधिमान्य नाम निर्देशन पत्रों की सूची मंगलवार को जारी हो गई। 85 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए हैं।

सैलाना नगर परिषद के चुनाव के लिए 15 वार्डों से 82 नामांकन विधिमान्य पाए गए, नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी स्थिति
सैलाना नगरीय निकाय चुनाव।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । सैलाना नगर परिषद में होने वाले चुनाव के लिए डाले गए नाम निर्देशन पत्रों की जांच मंगलवार को की गई। इनमें से 82 नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए। कई वार्डों में एक ही पार्टी से एक से अधिक लोगों ने दावेदारी की है। सही स्थिति नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगी।

नगर परिषद के रिटर्निग अधिकारी द्वारा जांच में सही पाए गए नाम निर्देशन-पत्रों की सूची जारी की गई। इसमें 82 नाम निर्देशन पत्र शामिल हैं। कुछ वार्डों में एक ही प्रत्याशी द्वारा एक से अधिक नामांकन दाखिल किए गए हैं वहीं कुछ वार्डों में एक ही पार्टी के एक से अधिक दावेदार हैं। माना जा रहा है इनमें से कुछ के द्वारा जहां डमी उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया गया है वहीं कुछ अंतिम दौर में फेरबदल की आस में नामांकन दाखिल किया है।

सबसे ज्यादा 9 विधिमान्य नाम निर्देशन पत्र वार्ड क्रमांक 1 से और सबसे कम 8 वार्ड क्रमांक 2 से हैं। पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष नमृता राठौर द्वारा भी दो नामांकन दाखिल किए गए हैं और दोनों ही विधिमान्य पाए गए हैं। चुनाव मैदान में कौन-कौन रहेगा, यह नाम वापसी के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल तो सभी अपनी-अपनी दावेदारी जता रहे हैं और बिल्ली के भाग से छीका फूटने का इंतजार कर रहे हैं।

नाम निर्देशन पत्रों की सूची देखने के लिए नीचे दी गई पीडीएफ डाउनलोड करें

Files