पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 31 मई, आवेदक की उम्र 35 वर्ष से कम होना जरूरी
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन 31 मई तक जमा किए जा सकते हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । म.प्र. के पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को विदेशी शिक्षण संस्थाओं में स्नातकोत्तर आदि उच्च अध्ययन की छात्रवृत्ति प्रदान करने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदक पिछड़े वर्ग का होकर म.प्र. का मूल निवासी होना चाहिए। उसकी आयु 35 वर्ष से कम होना जरूरी है।
आवेदक/अभिभावक की आय क्रीमीलिर की सीमा में तथा आवेदक स्नातक में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण हो। योजना अन्तर्गत आवेदन आवेदित विदेशी विश्वविद्यालय के फर लेटर, विश्वविद्यालय की क्यूएस रैकिंग सहित 31 मई तक किए जा सकते हैं। विदेशी अध्ययन छात्रवृत्ति नियम 2007 संशोधित नियम की सभी शर्तों को अभ्यार्थी द्वारा पूर्ण करना होगा। यदि अभ्यर्थी एम.पी. स्कॉलरशिप पोर्टल पर पूर्व से रजिस्टर्ड है तो पूर्व में प्रदत्त आईडी का प्रयोग करके ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है।
यदि पूर्व में रजिस्ट्रेशन ना होने की स्थिति में नवीन रजिस्ट्रेशन आवेदन ऑनलाइन भरकर प्रिंट लेकर समस्त दस्तावेज स्वयं द्वारा सत्यापित कर आवेदन की प्रति और सत्यापित दस्तावेज कार्यालय आयुक्त, पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण म.प्र. सतपुड़ा भवन, भोपाल को पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट, साधारण डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से 9 जून तक जमा किए जा सकेंगे।