सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने टॉयलेट में लगाया था CCTV कैमरा, बाल आयोग ने कहा- कोई बड़ी बात नहीं

टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले में नामली के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन को बाल संरक्षण आयोग से क्लीन चिट मिल गई है। आयोग के सदस्य बृजेश चौहान के अनुसार यह कोई बड़ी बात नहीं है।

सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल ने टॉयलेट में लगाया था CCTV कैमरा, बाल आयोग ने कहा- कोई बड़ी बात नहीं
सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल नामली (रतलाम) के टॉयलट में कैमरे लगाने की जांच करने आए बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान स्कूल प्रबंधन को हिदायत देते हुए।

रतलाम जिले के नामली के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल का मामला, स्कूल प्रबंधन की सफाई- बच्चे गंदी ड्रॉइंग बनाते थे, इसीलिए लगाया कैमरा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के नामली स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल को टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मामले में बाल संरक्षण आयोग की क्लीन चिट मिल गई है। आयोग ने स्कूल प्रबंधन दवारा दिए गए तर्क को ही दोहराया है कि- यह कोई बड़ी बात नहीं है। शरारती बच्चे टॉयलेट में गंदी ड्राइंग बनाते थे, इसलिए ऐसा करना पड़ा।

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान सोमवार को रतलाम पहुंचे। वे यहां नामली स्थित सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल प्रबंधन द्वारा बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मामले की जांच करने आए थे। आयोग के सदस्य चौहान कॉन्वेंट स्कूल पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी कि यदि कोई बच्चा गकर रहा है तो उसके अभिभावक को बुला कर बताएं और बच्चे को भी समझाएं। टॉयलेट में कैमरे लगाना प्राइवेसी की उल्लंघन है, ऐसा भविष्य में नहीं होना चाहिए। हालांकि आयोग द्वारा स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्रवाई प्रस्तावित नहीं की गई है।

कैमरे लगवाए थे फिर हटा लिए- निधि सिस्टर

आयोग की सदस्य चौहान को स्कूल की प्रिसिंपल निधि सिस्टर ने सफाई देते हुए बताया कि बच्चे स्कूल के टॉयलेट की दीवारों और टेबल पर गंदे कमेंट लिखते थे और गंदी ड्रॉइंग बना देते थे। इस कारण बॉयज टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे। बाद में इन्हें हटवा लिया गया है। गौरतलब है कि बच्चों से शिकायत मिलने पर चाइल्ड लाइन और बाल आयोग की टीम ने जांच की थी। जांच में 2 बॉयज टॉयलेट में कैमरे लगे मिले थे। तब स्कूल प्रबंदन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था कि- आखिर ऐसा करने की क्या जरूरत पड़ी? 

कैमरे लगाने बड़ी बात नहीं, भारत माता की जय बोलने व तिलक लगाने से नहीं रोक सकते- चौहान

आयोग के सदस्य ने इस बारे में मीडिया से चर्चा में स्कूल प्रबंधन की दो गई हिदायत के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चे गंदी ड्राइंड बनाते थे और कमेंट लिखते थे जिसके चलते प्रबंधन ने ऐसा किया। हालांकि बाद में कैमरे हटा लिए गए। यह कोई बड़ा मामला नहीं है। भारत माता की जय बोलने और तिलक लगाने पर स्टूडेंट को बाहर निकालने के मामले को लेकर उनका कहना था कि कोई भी स्कूल प्रबंधन ऐसा नहीं कर सकता है। ऐसा कोई करता है तो निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे।

बता दें कि 2018 में भारत माता की जय बोलने पर सेंट जोसेफ स्कूल नामली के बच्चों को सस्पेंड कर दिया गया था। इसे लेकर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने स्कूल का घेराव किया था। स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों का सस्पेंशन वापस लेने के बाद मामला शांत हुआ था। इसी तरह इसी स्कूल में एक महीने पहले बच्चों को तिलक और कुमकुम-चंदन का टीका लगाकर आने पर रोका गया था। तब अभिभावकों ने विरोध दर्ज कराया था जिसके चलते प्रबंधन ने उक्त आदेश वापस लिया था।

स्कूल की मुख्य शाखा भी रही विवादों में

नामली स्थित कॉन्वेंट स्कूल रतलाम के सेंट जोसफ कॉन्वेंट स्कूल की ही एक शाखा है। इसका भी विवादों से गहरा नाता है। करीब 8 माह पहले रतलाम के सेंट जोसेफ स्कूल में 17 वर्षीय ट्रेनी नन ने डिनर के बाद होस्टल में अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली थी। वह कक्षा 11वीं की छात्रा थी और ओडिशा के अलीशान की रहने वाली थी।

इसी स्कूल में सितंबर 2019 में 10वीं की एक छात्रा से साथी छात्र और एक अन्य स्कूल के छात्र ने ज्यादती थी। इससे पहले उसने फोटोशॉप के जरिए अश्लील तस्वीरें बनाकर ब्लैकमेल कर रुपए मांगे। रुपए लेने के बहाने छात्र घर पहुंचे और छात्रा को अकेला पाकर ज्यादती की। इसके बाद ब्लैकमेल करने का सिलसिला चलता रहा और होटल ले जाकर रेप किया। इस दौरान छात्रों ने उससे दो बार में साढ़े चार हजार रुपए तथा सोने के कान के टॉप्स ले लिए। जब मां को छात्रा के कान में टॉप्स नहीं मिले तब जाकर मामले का खुलासा हुआ था।

आयोग सदस्य ने स्कूल और मदरसे का निरीक्षण किया

बाल संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान ने मदरसा आयशा सिद्दीका मेमोरियल इंग्लिश मीडियम स्कूल खाचरोद रोड रतलाम के अध्यक्ष खुर्शीद अनवर के अनुरोध पर मध्य प्रदेश बाल सम्प्रेषण आयोग सदस्य ब्रजेश चौहान ने स्कूल व मदरसे का निरीक्षण किया। इस दौरौन यूनुस ताज व परवेज निखार, मौलाना मोहसिन की मौजूद रहे। चौहान का सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर शहर एसडीएम संजीव केशव पाण्डेय, जि़ला शिक्षा अधिकारी के. सी. शर्मा, जिला उर्दू प्रभारी इनामुर शेख, भाजपा कुशाभाऊ ठाकरे मंडल उपाध्यक्ष मुबारिक शेरानी, अब्दुल हमीद, रफीक मास्टर, आदि मौजूद थे।

---------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न हों, अपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइये, एक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर