भंडारी गोत्र की कुलदेवी मां आशापुरा तीर्थधाम का होगा निर्माण, पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह में महासंघ ने लिया संकल्प, महाआरती की

रतलाम के भंडारी गोत्र बंधुओं क स्नेह सम्मेलन आहूत किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर सम्मलेन करने तथा कुलदेवी के मंदिर निर्माण को लेकर विचार-विमर्श हुआ।

भंडारी गोत्र की कुलदेवी मां आशापुरा तीर्थधाम का होगा निर्माण, पारिवारिक स्नेह मिलन समारोह में महासंघ ने लिया संकल्प, महाआरती की
भंडारी गोत्र की कुलदेवी मां आशापुरा जी की महाआरती करते जनप्रतिनिधि और समजाजन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भंडारी परिवार की कुलदेवी माँ आशापुरा मंदिर टेलीफोन नगर में भंडारी गोत्र महासंघ का पारिवारिक मिलन समारोह संपन्न हुआ। अतिथि नगर निगम अध्यक्ष के अलावा क्षेत्रीय पार्षद निशा पवन सोमानी रहीं। स्नेह मिलन समारोह में रतलाम में माँ आशापुरा एवं खेतलाजी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर चर्चा भी की गई।

चंद्रप्रकाश भंडारी ने बताया कुलदेवी माँ आशापुरा एवं खेतलाजी के नवीन मंदिर की संरचना पूर्णता की ओर है। बिबड़ोद क्षेत्र में अतिशीघ्र मंदिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। मंदिर निर्माण कार्य के संचालन हेतु समग्र भंडारी परिवार की सहमति से ट्रस्ट का गठन किया गया है। इसमें चंद्रप्रकाश भंडारी, राजेश भंडारी, हेमंत भंडारी, अजय भंडारी, विजय भंडारी (बामनिया), प्रमोद भंडारी एवं श्वेता नरेश भंडारी (उज्जैन) को ट्रस्टी बनाया गया गया है। ट्रस्ट में नए सदस्यों को भी शामिल किया जा सकेगा।

देशभर के भंडारी गोत्र बंधुओं का होगा सम्मेलन

भंडारी ने बताया भंडारी गोत्र महासंघ का पारिवारिक स्नेह मिलन का समारोह अभी सिर्फ रतलाम के भंडारी परिवार के लोगों का ही हुआ। अतिशीघ्र देशभर के भंडारी परिवारों का मिलन समारोह आयोजित जाएगा। स्नेह मिलन का शुभारंभ उज्जैन की श्वेता नरेश भंडारी ने कुलदेवी माँ आशापुरा पर आधारित गीत गाकर किया। समारोह में विवेक लुणावत (बामनिया), पारस भंडारी, संजय भंडारी व कमलेश भंडारी ने महिला समिति और युवा समिति के गठन का सुझाव दिया। महिला समिति हेतु उषा भंडारी और युवा समिति हेतु शुभम् भंडारी को अधिकृत किया गया। समाजजन ने मंदिर निर्माण को लेकर भी सुझाव दिए।

महाआरती की, सहयोगियों का अभिनंदन किया

भंडारी गोत्र बंधुओं ने अतिथिद्वय के साथ कुलदेवी माँ आशापुरा की महाआरती की। दोनों जनप्रतिनिधियों तथा मंदिर निर्माण कार्य में सहयोग करने वाले समाजजन का स्वागत व अभिनंदन भी किया गया। संचालन सौरभ भंडारी ने किया। आभार श्रीपाल शांतिलाल भंडारी ने माना।