रतलाम । नाहर कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल परिवार ने वृद्धाश्रम में वृद्धों के साथ साझा की दीपोत्सव की खुशियां, बुजुर्गों का सम्मान भी किया
दीपोत्सव की खुशियां साझा करने की शुरुआत हो गई है। शहर के नाहर कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल परिवार ने वृद्ध आश्रम दीपोत्सव मनाया और बुजुर्गों का अभिनंदन किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के विरियाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम में अपनों से दूर रहने वाले वृद्धजनों के साथ नाहर कॉन्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल द्वारा दीपावली पर्व मनाया गया। अतिथि ब्रह्माकुमारी संस्थान की सीमा दीदी तथा दो एमआईसी सदस्य उपस्थित रहे। स्कूल परिवार को अपने बीच पाकर बुजुर्ग भावुक हो गए।
मां सरस्वती को माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। छात्रों ने रामायण नृत्य नाटिका तथा सुंदर गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल परिवार द्वारा वृद्धजन को शॉल, मंकी कैप, ड्रायफ्रूट, मेडिकल किट तथा अन्य उपयोगी वस्तुएं वितरित कर उनका सम्मान किया गया।
इस मौके पर वृद्ध आश्रम परिसर को रंगोली एवं पारंपरिक वंदनवार से सजाया गया था। अतिथियों को सम्मान स्वरूप प्रबंधन की ओर से स्मृति चिह्न भेंट किए गए। अतिथियों का स्वागत स्कूल स्टाफ की ओर से मनोरमा चौधरी, रजनी राठौर, सरवत खान तथा अंजलि ओझा द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन साक्षी पांडेय ने किया। इस मौके पर संचालक राकेश नाहर सहित अन्य उपस्थित रहे।