INCOME TAX वाले हटे - GST वाले डटे : रतलाम शहर के ममता, टकीला, द फाइव एलिमेंट और पलास बार एंड रेस्टोरेंट पर GST की सर्चिंग, टैक्स चोरी करने की शंका
रतलाम से आयकर विभाग की टीम के लौटते ही जीएसटी की एंटी एवीजन टीम ने धावा बाल दिया। जीएसटी द्वारा शहर के चार बड़े होटल, बार एंड रेस्टोरेंट में सर्चिंग की जा रही है।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम सोने-चांदी और हवाला के अवैध कारोबार के कारण आयकर विभाग के छापे के कारण तो सुर्खियों में था ही, जीएसटी (Goods and Services Tax) विभाग ने भी इसकी ओर रुख कर लिया है। शुक्रवार देर शाम जीएसटी की एंटी एविजन विंग (Anti Evasion Wing) ने शहर के चार बड़े होटलों पर धावा बोल दिया। ये सभी वे प्रतिष्ठान हैं जिनमें बार एवं रेस्टोरेंट संचालित हैं। कार्रवाई देर रात तक जारी थी
(होटल पलास बार एंड रेस्टोरेंट)
अभी हवाला कारोबारी मनीष और लवीश पटवा के यहां से आयकर विभाग की टीम लौटे हुए 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि इंदौर से जीएसटी विभाग के लगभग दो दर्जन अधिकारियों की टीम ने डेरा डाल दिया। टीमों ने शाम करीब चार बजे शहर के चार बड़े होटल व्यवसायियों के यहां सर्चिंग शुरू की है। इनमें भाजपा नेता अजय तिवारी का होटल पलाश (Hotel Palash), प्रतापनगर बायपास पर आनंद माल के पास स्थित द फाइव इलिमेंट (The Five Element) होटल एंड रेस्टोरेंट, आबकारी कंपाउंड शहर सराय स्थित टकीला बार एंड रेस्टोरेंट (Tequila Bar & Restaurant) और पावर हाउस रोड पर थोक सब्जी मंडी के सामने स्थित ममता बार एंड रेस्टोरेंट (Mamta Bar & Restaurant) शामिल हैं।
(द फाइल इलिमेंट)
इनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में हो रही कार्रवाई
जानकारी के अनुसार कार्रवाई जीएसटी की एंटी एविजन (Anti Evasion Wing) ब्रांच के सर्कल-2 द्वारा की गई है। सहायक आयुक्त सोनाली जैन के नेतृत्व में हो रही कार्रवाई की मॉनिटरिंग आयुक्त स्वतंत्र कुमार सिंह (आईएएस) स्वयं कर रहे हैं। सभी बार एंड रेस्टोरेंट पर 4 से 5 अधिकारियों की टीमें लगी हैं। जीएसटी की सर्चिंग की खबर लगते ही शहर व आसपास के होटल व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है। सूत्रों का कहना है कि इन होटल, बार एंड रेस्टोरेंट द्वारा जीएसटी भरने के मामले में कोताही बरती जा रही है। बता दें कि इसी मंगलवार को राज्य जीएसटी की एंटी एविजन ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को इंदौर, भोपाल, सागर और रीवा में 20 बार-रेस्टोंरेंट पर छापा मारा है
(होटल ममता बार एंड रेस्टोरेंट)
यह हो सकती है वजह
आयकर विभाग के यहां से जाते ही जीएसटी की टीम के डेरा डालने से माना जा रहा है कि आर्थिक अपराधों पर नियंत्रण और निगरानी करने वाले विभागों की नजर में रतलाम चढ़ गया है। हवाला कारोबार के अलावा रतलाम सोने की बड़ी मंडी है। ऐसे में लोग बाहर से आकर यहां बड़े स्तर पर खरीदी करते हैं। इसके अलावा रतलाम रेलवे का बड़ा जंक्शन भी है जहां से देश के किसी भी हिस्से के लिए रेल सुविधा सुलभ है।
अतः नियामक एजेंसियों को अंदेशा है कि सिर्फ रतलाम में ही नहीं, अन्य शहरों में भी होने वाले आर्थिक अपराधों से जुड़े लोग यहां आकर रुकते हैं। प्रायः ऐसे लोग होटल, बार और रेस्टोरेंट में रुकना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए कि यहां सामान्य लोग या सपरिवार लोग कम ही आना पसंद करते हैं। फिर इन स्थानों पर ठहरने के साथ ही खाने-पीने सहित अन्य सुविधाएं भी आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं। इसके बावजूद जीएसटी चुकाने में ये प्रतिष्ठान कोताही बरतते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है आगामी दिनों में शहर के अन्य बड़े होटल और रेस्टोरेंट भी कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं।