बाजना बस स्टैंड पर लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा, अमृत सागर तालाब तक फोरलेन बनेगा, ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे का होगा बायोरेमिडेशन

रतलाम में महापौर परिषद की बैठक संपन्न हुई। इसमें भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित करने सहित तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए।

बाजना बस स्टैंड पर लगेगी बिरसा मुंडा की प्रतिमा, अमृत सागर तालाब तक फोरलेन बनेगा, ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे का होगा बायोरेमिडेशन
एमआईसी की बैठक के दौरान हुए महत्वपूर्ण निर्णय।

महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई बैठक में महापौर परिषद ने लिया निर्णय

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के बाजना बस स्टैंड पर भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। बस स्टैंड से ऐतिहासिक अमृत सागर तालाब तक सीमेंट-कांक्रीट का फोरलेन बनेगा। इसके अलावा जुलवानिया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के कचरे का बायोरेमिडेशन किया जाएगा।

इन प्रस्तावों को महापौर परिषद ने गुरुवार को स्वीकृति के मुहर लगा दी। परिषद की बैठक महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई थी। इसमें पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिगत जुलवानिया स्थित ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण केन्द्र पर 2012 से एकत्रित 3,16,689 मीट्रिक टन लिगेसी वेस्ट का उपचार करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। उपचार बायोरेमिडेशन, बायोमाईनिपंग एवं डिस्पोजल ऑफ रेसिड्यूअल वेस्ट पद्धति से होगा। इससे प्रसंस्करण केन्द्र की लगभग 5 हेक्टर भूमि मुक्त होगी। इसकी डीपीआर का अवलोकन किया जाएगा। यह संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास उज्जैन संभाग उज्जैन म.प्र. के अधीक्षण यंत्री के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के संचालक को प्रेषित की जाएगी।

यह भी पढ़ें... भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी के पुतले को बजरंगियों ने मरी चप्पलें और फिर कर दिया आग के हवाले, मुर्दाबाद के नारे भी लगाए

मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना अन्तर्गत अमृत सागर तालाब से पुराना बाजना बस स्टैण्ड तक सीमेंट कांक्रीट फोरलेन निर्माण होना है। एमआईसी ने इसके लिए 2.88 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही वीर महापुरुष भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा बाजना बस स्टैण्ड पर स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।

ये रहे मौजूद

बैठक में महापौर परिषद के सदस्य पप्पू पुरोहित, दिलीप गांधी, विशाल शर्मा, राजू सोनी, रामलाल डाबी, अनीता कटारा, सपना त्रिपाठी, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, उपायुक्त विकास सोलंकी, कार्यपालन यंत्री सुरेशचन्द्र व्यास, जी. के. जायसवाल, मोहम्मद हनीफ शेख, प्रभारी सहायक यंत्री श्याम सोनी, निगम सचिव बी. एल. चांवरे, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।