बोले तारे : जानिए, 15 जुलाई 2023 का राशिफल, आरोग्य और वास्तु के टिप्स

आपका आज का दिन कैसा बीतने वाला है, यह बता रहे हैं ज्योतिषी पं. अजय शंकर भार्गव। वास्तु और आरोग्य उपाय भी जानें।

बोले तारे : जानिए, 15 जुलाई 2023 का राशिफल, आरोग्य और वास्तु के टिप्स
15 जुलाई 2023 का राशिफ।

आज का राशिफल और महत्वपूर्ण जानकारी

जीवन की विभिन्न समस्यायों के निदान परामर्श,ज्योतिष तंत्र मंत्र सुख सौभाग्य संतान उन्नति हेतु संपर्क कर सकते हैं आपका स्वागत है

---------------------------------------

भृगुकुल भूषण परशुराम भगवान की जय
जय रामजी की
जय श्री राधेकृष्णा
बम महाँकाल बाबा
जय माँ जगदम्ब भवानी
जय श्री गणेश 

---------------------------------------

दिनांक : 15 जुलाई, 2023

वार : शनिवार

तिथि : 13 त्रयोदशी : 20:33

पक्ष : कृष्णपक्ष

माह : श्रावण

नक्षत्र : मृगशिरा : 4:24

योग : वृद्बि : 08:22

करण : गर : 07:53

चन्द्रमा : वृषभ : 11:23/मिथुन

सुर्योदय : 05:49

सुर्यास्त : 19:25

दिशा शूल : पूर्व दिशा

निवारण उपाय : उड़द का सेवन

ऋतु : वर्षा-ऋतु

गुलिक काल : 05:51 से 07:32

राहू काल : 09:12 से 10:52

अभिजीत - 12:06 से 12:59

विक्रम संवत - 2080

शक संवत - 1945

युगाब्द - 5125

संवत सर नाम : पिंगल

चौघड़िया दिन

शुभ : 07:32 से 09:12 तक

चंचल : 12:33 से 14:13 तक

लाभ : 14:13 से 15:54 तक

अमृत : 15:54 से 17:34 तक

चौघड़िया रात

लाभ : 19:14 से 20:34 तक

शुभ : 21:54 से 23:13 तक

अमृत : 23:13 से 00:33 तक

चंचल : 00:33 से 01:53 तक

लाभ : 04:32 से 05:52 तक

आज के विशेष योग

वर्ष का 115वाँ दिन, भद्रा 20:33 से, शनि प्रदोष व्रत, मास शिवरात्रि स्थिरयोग

टिप्स

रसोईघर में तवे को नुकीली चीज से ना घिसें

सुविचार

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही, हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है

आरोग्य उपाय : एक्जिमा के घरेलू उपचार

  1. नारियल का तेल : नारियल के तेल में बहुत मॉइस्चराइजिंग गुण हैं और एक्जिमा के लिए उपलब्ध महंगे क्रीम के लिए एक अच्छे विकल्प के रूप में कार्य कर सकता है। यह एक प्राकृतिक एमोलिएंट और एंटी इंफ्लेमेटरी एजेंट है। आप एक्जिमा से पीड़ित बच्चों के लिए इस घरेलू उपाय का भी उपयोग कर सकते हैं। इसके लिए आप प्रभावित जगह पर रेगुलर बॉडी लोशन की तरह इस तेल को लगाएं।
  2. सेब का सिरका : वजन घटाने, हृदय रोग, बदहज़मी, लिवर डी-टॉक्स जैसे अन्य रोगों में अपने अनगिनत फायदों के लिए मशहूर सेब का सिरका त्वचा रोग में बहुत ही गुणकारी है। सेब के सिरके में कुछ एसिड होते हैं जो खुजली और सूजन से छुटकारा दिलाने में सहायता करते हैं। इसमें मौजूद कई विटामिन और खनिज त्वचा को पोषण देते हैं और शुष्कता को कम करने में सहायता करते हैं। यह एक प्राकृतिक एस्ट्रिजेंट है। इसके लिए आप पानी में मिलाकर सेब के सिरके को पतला करें और प्रभावित क्षेत्र पर लागू करने के लिए कॉटन बॉल का उपयोग करें।
  3. टी ट्री ऑइल : विभिन्न प्रकार के बैक्टीरिया, कवक, वायरस और परजीवी के खिलाफ एक मजबूत एंटीमाइक्रोबायल होने के अलावा, टी ट्री ऑइल एक्जिमा के इलाज में भी फायदेमंद है। यह त्वचा को शांत करता है और इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण एक्जिमा से लड़ने में सहायता करता है। इसके लिए आधा कप जैतून के तेल में 15 से 20 बूंदे टी ट्री ऑइल को मिलाएं और कॉटन बॉल की सहायता से प्रभावित जगह पर लगाएं।

आज का राशिफल

मेष : वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है। ईष्ट मित्रों से मिलाप होगा। प्रसन्नता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

वृष  : व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर होगी।

मिथुन : किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी। वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है।

कर्क : मेहनत अधिक लाभ कम होगा। बुरी खबर मिल सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं।

सिंह : मेहनत रंग लाएगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। आय बढ़ेगी।

कन्या : मेहमानों का आगमन होगा। अच्‍छे समाचार मिलेंगे। प्रसन्नता बढ़ेगी। व्यवसाय में वृद्धि होगी।

तुला : कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है।

वृश्चिक : अप्रत्याशित खर्च होगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कुसंगति से बचें।

धनु : रुका हुआ धन प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। प्रसन्नता रहेगी।

मकर : योजना फलीभूत होगी। राजकीय बाधा दूर होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। प्रसन्नता बढ़ेगी।

कुंभ : कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। आय बढ़ेगी। पूजा-पाठ में रुझान रहेगा।

मीन : जल्दबाजी से नुकसान होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। दुष्‍टजन हानि पहुंचा सकते हैं।

आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रों को कोटिशः शुभकामनाएं। आपका दिन शुभ हो।

 ---------------------------------------

*जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम*

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

 ---------------------------------------

 गोमाता की गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त करायें,

धरती माँ का बृक्ष लगाकर शृंगार करें

---------------------------------------

पं. अजय शंकर भार्गव

राष्ट्रीय कथा व्यास, तंत्र-मंत्र, ज्योतिष, विभिन्न कला विधाओं के ज्ञाता, चमत्कार विशेषज्ञ, गिनीज वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड धारक मैजीशियन। जीवन की विभिन्न समस्यायों के समाधान, सुख, सौभाग्य, संतान उन्नति हेतु इच्छित अनुष्ठान, जन्म पत्रिका निर्माण, संगीतमयी कथा, भागवत प्रवचन हेतु आप संपर्क कर सकते हैं।

पता

श्री राम जानकी कृपा दरबार,

विजयपुरम् कॉलोनी (महल के पीछे),

शिवपुरी म.प्र.

मो. नं. 9993486638