ब्रेकिंग : कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला और रॉयल कॉलेज के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया BJP में शामिल, मुख्यमंत्री यादव ने किया स्वागत, देखें वीडियो...
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम आगमन पर कांग्रेस के पूर्व विधायक मनोज चावला और रॉयल कॉलेज के संचालक प्रमोद गुगालिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्यप्रदेश कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। खाद लूट कांड के प्रमुख आरोपी एवं पूर्व विधायक मनोज चावला और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद गुगालिया ने भाजपा की सदस्या ग्रहण कर ली है। दोनों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के रतलाम प्रवास के दौरान भाजपा की सदस्यता ली।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार शनिवार को रतलाम पहुंचे। यहां हेलीपैड पर उनकी अगवानी उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, एमएसएमई मंत्री चेतन्य काश्यप, महापौर प्रहलाद पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय सहित अन्य ने की। मुख्यमंत्री यहां से रुद्र पैलेस भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे। बैठक शुरू होने से पूर्व यहां बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। कांग्रेस नेता एवं आलोट विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज चावला और रॉयल कॉलेज ग्रुप के चेयरमैन प्रमोद गुगालिया ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। दोनों वरिष्ठ नेताओ का मुख्यमंत्री डॉ. यादव और भाजपा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी भी मंचासीन रहे।
खाद लूट कांड के आरोपी हैं पूर्व विधायक चावला
बता दें कि, कांग्रेस द्वारा प्रदेश की कमान जीतू पटवारी को सौंपे जाने के बाद से पार्टी से नेताओं के इस्तीफे का दौर शुरू हो गया है। इसी क्रम में पूर्व विधायक मनोज चावला ने भी प्रदेश अध्यक्ष पटवारी को संबोधित पत्र में पार्टी से अपने त्यागपत्र दिए जाने की जानकारी साझा की। चावला के विरुद्ध आलोट में खाद लूट का प्रकरण भी दर्ज हुआ था जिसमें वे मुख्य आरोपी हैं। मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में प्रकरण विचाराधीन है। माना जा रहा है कि इस मामले में होने वाली कार्रवाई से बचने के लिए ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। यही वजह है कि नामली में कांग्रेस नेताओं ने चावला के पोस्टर पर कालिख पोत दी। सोशल मीडिया पर वारयल वीडियो में कांग्रेस नेता बंटी डाबी चावला के पोस्टर पर कालिख पोतते नजर आ रहे हैं।
गुगालिया पहले ही कर चुके थे कांग्रेस को नमस्ते
वहीं प्रमोद गुगालिया पहले ही पार्टी को नमस्ते कह चुके थे। वे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही कपड़ा मंत्रालय और फिल्म सेंसर बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। फिल्म निर्माण और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले गुगालिया द्वारा भाजपा की सदस्यता स्वीकार कर सभी को चौंका दिया है। संभाना जताई जा रही है कि आगामी दिनों में जिला कांग्रेस के कई और भी नेता भी भाजपा का दामन छोड़ सकते हैं।