रतलाम : प्राथमिक शिक्षक चरण सिंह चौधरी बने मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव, 24 साल की सेवा को मिला सम्मान

कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण सहित विभिन्न संघर्षों को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से प्राथमिक शिक्षक को तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का जिला सचिव बनाया गया है।

रतलाम : प्राथमिक शिक्षक चरण सिंह चौधरी बने मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला सचिव, 24 साल की सेवा को मिला सम्मान
चरण सिंह चौधरी, जिला सचिव- मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम। जिले के सकरावदा के प्राथमिक विद्यालय भेड़ा के प्राथमिक शिक्षक चरण सिंह चौधरी को मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का जिला सचिव मनोनीत किया गया है। मनोनयन प्रांताध्यक्ष विजय मिश्रा की सहमति पर जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला ने किया।

चौधरी को यह जिम्मेदारी उनके 24 वर्ष के लंबे अनुभव और कर्मचारी जगत के लिए किए कार्यों के चलते दी गई है। इस पर चौधरी के समर्थकों ने प्रसन्नता जताते हुए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। चौधरी ने कहा है कि उन्हें संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसका वे पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने प्रांताध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की है।