रतलाम में सराफा व्यापारी से लूट, डेढ़ लाख रुपए और 750 ग्राम चांदी के आभूषण ले गए बदमाश, एसपी मौके पर पहुंचे, देखें वीडियो...
रतलाम में सोमवार शाम को एक सराफा व्यापारी से लूट हो गई। एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के रावटी से रतलाम आ रहे एक सराफा व्यापारी के साथ लूट का मामला सामने आया है। अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी पर लट्ठ से हमला कर डेढ लाख रुपए, चांदी के आभूषण और मोबाइल फोन आदि लूट ले गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार रतलाम निवासी सत्यनारायण सोनी रावटी में सोने-चांदी का कारोबार करते हैं। इस सिलसिले में वे रोज रतलाम से रावटी अपडाउन करते हैं। रोजाना की तरह सोमवार शाम को सोनी मोटर साइकिल से रावटी से लौट रहे थे। रास्ते में धोलावाड़ घाट के पास दो मोटर साइकिलों पर सवार कुछ अज्ञात व्यक्ति उनके पास आए। आते ही उन्होंने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।
मारपीट के बाद बदमाश व्यापारी सोनी से डेढ लाख रुपए नकद, करीब 750 ग्राम चांदी के आभूषण, मोबाइल व पर्स इत्यादि लूटकर फरार हो गए। हमले में घायल सोनी ने पुलिस से सम्पर्क किया और पूरी घटना बताई। जानकारी मिलते ही एसपी अभिषेक तिवारी सहित पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए।
एसपी तिवारी ने बताया घटना में घायल में व्यापारी का मेडिकल कराया गया है। रावटी और शिवगढ़ की पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है।