41 यूनिट रक्तदान कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, समाजसेवी गोविंद काकानी ने किया 98वां रक्तदान, शतक से सिर्फ 2 यूनिट दूर

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महाराष्ट्र समाज ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर मानव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित किया गया था।

41 यूनिट रक्तदान कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव, समाजसेवी गोविंद काकानी ने किया 98वां रक्तदान, शतक से सिर्फ 2 यूनिट दूर
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करते समाजसेवी काकानी एवं अन्य।

महाराष्ट्र समाज ने समाज भवन में किया रक्तदान शिविर का आयोजन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महाराष्ट्र समाज ने स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव रक्तदान कर मनाया। समाज ने मानव सेवा समिति के सहयोग से स्टेशन रोड स्थित महाराष्ट्र समाज भवन पर शिविर आयोजित किया जिसमें समाजजन सहित अन्य ने 41 यूनिट रक्तदान किया। इस मौके पर पेशे से ऑटोमोबाइल इंजीनियर एवं समाजसेवी गोविंद काकानी ने 98वीं बार रक्तदान किया। काकानी रक्तदान के शतक से अब सिर्फ 2 यूनिट की दूरी है।

प्रारंभ में महाराष्ट्र समाज ने मानव सेवा समिति के पदाधिकारियों का स्वागत स्मृति चिह्न व श्रीफल देकर किया। इसके बाद डॉ. सिद्धार्थ सूभेदार, शुभदा बर्वे, सुनील पाटिल, मानव सेवा समिति की ओर से इंजीनियर व समाजसेवी गोविन्द काकानी (98वीं बार) व समाज कार्यकर्ता अरविन्द डबीर (50वीं बार) एवं महिला मंडल की 5 सदस्यों सहित अन्य रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। मानव सेवा समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को अभिनंदन-पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर महाराष्ट्र समाज अध्यक्ष भूषण बर्वे, सचिव पराग रामपुरकर, अपूर्व रांगणेकर, विवेक राणे, विरेन्द्र कुलकर्णी, विरेन्द्र वाफगावकर, श्यामकांत भोरकर सहित मानव सेवा समिति के अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार (मुरलीवाला), सुरेन्द्र सुरेका, हेमन्त मेहता, रविन्द्र बक्षी, डॉ. इंदरपाल मेहता, गोपाल सोडानी व स्टाफ उपास्थित रहा। कार्यक्रम का संयोजन दीपेश वाफगांवकर, अरविन्द डबीर, स्नेहिल मोघे ने किया। महाराष्ट्र समाज की कार्यकारणी ने रक्तदाताओं और मानव सेवा समिति के सदस्यों का सेवा के लिए आभार ज्ञापित किया।