अहिंसा ग्राम और आयुष ग्राम में मना आजादी का जश्न, अनुशासन से संस्कारवान समाज बनाने का दिया संदेश

शहर के अहिंसा ग्राम और आयुष ग्राम में आजादी का जश्न मनाया गया। टू-व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन ने झोपड़ियों में ध्वज लगाया।

अहिंसा ग्राम और आयुष ग्राम में मना आजादी का जश्न, अनुशासन से संस्कारवान समाज बनाने का दिया संदेश
पहला चित्र आयुष ग्राम और दूसरा अहिंसा ग्राम में मने जश्न का।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । आयुष ग्राम और अहिंसा ग्राम में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए अनुशासन से संस्कारवान समाज बनाने का संदेश दिया। टू-व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन ने भी जश्न मनाया और झुगी-झोपड़ी में ध्वज लगाए। 

बंजली स्थित आयुष ग्राम में डॉ. एस. एम. शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। ध्वजारोहण डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक ए. के. वर्मा ने किया। समारोह में संस्था डायरेक्टर डॉ. मुकेश गिरी गोस्वामी, संस्था पीआरओ योगेन्द्र पुरी गोस्वामी, होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भरत पटेल, पं. डॉ. शिवशक्तिलाल शर्मा आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पुष्पेन्द्र पाण्डेय,  डॉ. एम. बी. शर्मा नर्सिंग कॉलेज के प्रबंधक ए. के. वर्मा एवं श्रद्धा हॉस्पिटल की प्रबंधक सबा खान मंचासीन रहे।

संस्था डायरेक्टर डॉ. गोस्वामी ने कहा कि विद्यार्थियों में अनुशासन आवश्यक है तभी संस्कारवान समाज का निर्माण होगा। समाज में अनुशासन के लिए शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है। इस दिशा में सक्रियता से कार्य करने वाले शिक्षकों का सम्मान व प्रोत्साहन दोनों आवश्यक है। वहीं विद्यार्थी भी स्वंय का मूल्याकंन करते हुए शिक्षकों का सहयोग करें तभी एक आदर्श एवं अनुशासित समाज का निर्माण हो सकेगा। इस अवसर पर डॉ. एस. एम. शर्मा मेमोरियल मेडिकल फाउण्डेशन द्वारा संचालित समस्त चिकित्सा महाविद्यालयों के अधिकारी-कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। संचालन डॉ. विनीता पाटिल और नौरीन धूलिया ने किया। आभार श्रद्धा हॉस्पिटल की प्रबंधक सबा खान ने माना।

अहिंसा ग्राम में छात्रा ने किया ध्वजारोहण

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा स्थापित अहिंसा ग्राम में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां आयोजित समारोह में अहिंसा ग्राम परिसर की होनहार छात्रा दिव्यांशी चौहान ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के राजेश सोलंकी, नित्येंद्र आचार्य सहित समस्त रहवासी उपस्थित रहे।

टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन ने भी मनाया जश्न

टू व्हीलर ऑटो गैरेज एसोसिएशन द्वारा राजीव गांधी सिविक सेंटर परिसर स्थित तरणताल के पास ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर समाजसेवी सुमित मोड़, तैराक काजल, ऑटो गैरेज एसोसिएशन के अध्य्क्ष गोविन्द काकानी, उपाध्यक्ष मेहमूद खान शेरानी, इसरार रहमानी, दिलीप शर्मासहित अन्य मौजूद थे।

अध्यक्ष काकानी ने कहा कि आज घर-घर तिरंगा अभिभायन को झोपड़ी तक ले जाने का प्रयास संगठन कर रहा है। अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जहूर, राजा, शोएब शेरानी, मुजफ्फर भाई, कालू, मजहर शेरानी, सचिन, विक्रम, तेजू सहित अन्य मौजूद थे। एसोसिएशन के सदस्यों ने झोपड़ियों में तिरंगा लगाया।

भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण हुआ

पैलेस रोड स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, जिला उपाध्यक्ष बलवंत स्थित भाजपा कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया। उपस्थित सभी लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। ग्रामी भाटी, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन सहित पार्टी के जिला एवं मण्डल पदाधिकारी, प्रकोष्ठ एवं मोर्चा पदाधिकारी, एमआईसी सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।