शहर में पार्किंग स्थल स्थापना और सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश, कृषि मंडी में नया नहीं होगा नया निर्माण

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में रतलाम शहर में स्पीड ब्रेकर और पार्किंग स्थल बनाने पर जोर दिया गया। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर वहां सुरक्षात्मक उपाय करने के निर्देश दिए।

शहर में पार्किंग स्थल स्थापना और सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश, कृषि मंडी में नया नहीं होगा नया निर्माण
सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश देते जनप्रतिनिधि व अधिकारी।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम-झाबुआ सांसद की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में लेबड़ से जावरा मार्ग पर ब्लैक स्पॉट के संबंध में चर्चा हुई। इसके अलावा शहर में पार्किंग स्थापना, स्पीड ब्रेकर निर्माण तथा रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत होने वाले निर्माण कार्यों पर चर्चा की गई। इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में विधायक चेतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष लाला बाई, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जमुना भिड़े, सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन, प्रदीप चौधरी, आशीष धाकड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जिला परिवहन अधिकारी दीपक माझी, डीएसपी ट्रैफिक अनिल राय आदि उपस्थित थे।

बैठक में विधायक मकवाना ने धौसवास में बाजेड़ा की ओर जाने वाले टू लेन रोड की ओर स्पीड ब्रेकर का निर्माण करने का संकेत बोर्ड लगाने के निर्देश दिए ताकि कोई दुर्घटना नहीं हो। विधायक ने वहां क्रॉसिंग व्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए।  सांसद प्रतिनिधि नंदन जैन ने आलोट-जावरा मार्ग के संबंध में ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि वहां निर्दिष्ट स्थान पर संकेतक नहीं होने से परेशानी आ रही है।

सुविधाजनक स्थन पर शिफ्ट होगी मंडी

विधायक चेतन्य काश्यप ने मंडी सचिव मुनिया को सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी में विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया निकट भविष्य में मंडी अन्यत्र सुविधाजनक स्थान पर शिफ्ट की जाएगी, इसलिए मंडी में कोई बड़ा निर्माण कार्य अब नहीं होगा। कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा एमपीआरडीसी के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सातरुंडा में शुरू किए गए समस्त कार्यों को अतिशीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने नेशनल हाईवे तथा एमपीआरडीसी के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़कों पर जहां भी ब्लैक स्पॉट हों, उनका सर्वेक्षण और सूचीबद्ध करते हुए निराकरण का कार्य किया जाए।

रिडेंसिफिकेशन योजना के कार्यों की समीक्षा

बैठक में हाउसिंग बोर्ड द्वारा रिडेंसिफिकेशन योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई। बताया गया कि गोल्ड पार्क ऑडिटोरियम, 300 बेड नवीन जिला चिकित्सालय भवन तथा ऑफीसर्स कॉलोनी का निर्माण किया जाना है जिसके लिए कार्रवाई की जा रही है। सांसद द्वारा निर्देशित किया गया कि कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएं।