कांग्रेस का जनसंपर्क : युवा ने किया प्रोत्साहित तो बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, बच्चों ने पारस दादा जिंदाबाद के नारे लगाए

रतलाम शहर विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने तीन वार्डों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने प्यार, प्रोत्साहन और आशीर्वाद दिया।

कांग्रेस का जनसंपर्क : युवा ने किया प्रोत्साहित तो बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया, बच्चों ने पारस दादा जिंदाबाद के नारे लगाए
रतलाम शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा जनसंपर्क करते हुए।

रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 27, 37 और 38स में लोगों से हुए रूबरू

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा का जनसम्पर्क निरन्तर जारी है। शुक्रवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 27, 37 व 28 में जनसंपर्क किया। यहां दादा ने दूसरों के कंधे पर हाथ रखकर जनसंपर्क किया। इस दौरान बच्चों ने प्यार दिया तो युवाओं प्रोत्साहन और बुजुर्गों ने आशीर्वाद दिया। दादा ने लोगों को प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने पर मूलभूत सुविधाएं देने का वादा किया। जनसंपर्क के दौरान बच्चों ने पारस दादा जिंदाबाद के नारे लगाए। युवा वर्ग माला पहनाकर जीत के लिए आश्वस्त किया। बुजुर्गों ने सिर पर हाथ रख कर दुआएं दी।

कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा ने सुबह वार्ड नंबर 27 व 37 में जनसंपर्क किया। हनुमान मंदिर ऑफिसर कालोनी से जनसंपर्क शुरू कर अरिहंत परिसर, समता परिसर, ऊंकाला रोड, सुदामा परिसर, जय भारत नगर, पटेल बावड़ी, काजीपुरा भोई मोहल्ला, हरिजन बस्ती, कसाई मंडी, शेरानीपुरा, मरकज मस्जिद, इमाम भाई के घर पर समापन हुआ। शाम को वार्ड क्रमांक 38 में पार्षद के निवास से भंडारी गली, थावरिया बाजार, मोचीपुरा, चिंगीपुरा, शनिगली, हरिजन बस्ती, काजीपुरा होते हुए हाकिमवाड़ा तक जनसंपर्क किया।

ये रहे मौजूद

जनसंपर्क में शहर कांग्रेस अध्यक्ष, प्रेमलता दवे, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, अविजीत सुराणा, प्रेमलता व्यास  विजय कंडारे, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, सुजीत उपाध्याय, सोनू व्यास, गणेश यादव, विरेन्द्र प्रताप सिंह, पार्षद मीनाक्षी सेन, संजय दवे, अनिल झालानी, इक्का बैलूत, नजमा बैलूत, अमरसिंह शेखावत, जोएब आरीफ, मुकेश कोठारी, शांतु गवली टीनू मेन, डॉ मुस्तफा महूवाला, केज़ार मनासी, भरत सेन, प्रदीप राठौड़, अनिल नांदेचा, अशोक डबरानी, राजेश प्रजापत, सुशील मेहता, कुतबी पाया, मंसूर मुस्तफा, जोंटी भाई, संगीता, मुस्तफा आदि उपस्थित थे।