लोक सेवा आयोग के चेयरमैन आज रतलाम में, महर्षि नारद जयंती के महोत्सव में होंगे शामिल
विश्व संवाद केंद्र द्वारा रतलाम में 17 मई को नारद जयंती महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मप्र लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राजेशलाल मेहरा मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।
विश्व संवाद केंद्र के बैनर तले रतलाम प्रेस क्लब के भवन में होगा आयोजन
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन राजेशलाल मेहरा 17 मई को रतलाम आ रहे हैं। चेयरमैन मेहरा विश्व संवाद केंद्र के बैनर तले होने वाले नारद जयंती महोत्सव में बतौर मुख्य वक्ता मौजूद रहेंगे।
विश्व संवाद केंद्र के मीडिया आयाम प्रभारी ने बताया कि 17 मई मंगलवार को शाम 5 बजे रतलाम प्रेस क्लब भवन पावर हाउस रोड रतलाम में महर्षि श्री नारद जयंती उत्सव मनाया जाएगा। अध्यक्षता रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी करेंगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के चेयरमैन मेहरा रतलाम के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में प्राध्यापक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। मेहरा आयोजन में नारदजी के अनछुए पहलुओं पर प्रकाश डालेंगे।
सृष्टि के पहले पत्रकार हैं महर्षि नारद
गौरतलब है कि सृष्टि के पहले संचारकर्ता, पत्रकार महर्षि नारद मुनि को सृष्टि का पहला संवाददाता कहा जाता है। वे अपना काम एक पत्रकार के रूप में पूरी लगन, ईमानदारी के साथ करते थे। संचार हर जीवित जीवन के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। देवर्षि नारद ने इस लोक से उस लोक में परिक्रमा करते हुए संवादों के आदान-प्रदान द्वारा पत्रकारिता का प्रारंभ किया।
महोत्सव में शामिल होने का किया आह्वान
आयोजक विश्व संवाद केंद्र ने शहर के सभी बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, साहित्यकारों, प्रोफेसर, समाजसेवियों सहित अन्य से आयोजन में शामिल होने का आह्वान किया है।