चेतन्य काश्यप फाउंडेशन के प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में, मेधावी विद्यार्थियों के गिफ्ट कूपन विद्यालयों में पहुंचे
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी 10वीं और 12वीं के प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सम्मान समारोह 21 अगस्त को होगा। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नगर की प्रतिभाओं को प्रोहत्साहित करने के उद्देश्य से 21 अगस्त रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत और उससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों के गिफ्ट कूपन उनके विद्यालयों में पहुंचा दिए गए हैं। विद्याार्थी और उनके अभिभावक कूपन के आधार पर प्रतीक चिन्ह प्राप्त कर सकेंगे।
यह निर्णय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में आयोजित हुई। इसमें सदस्यों ने बताया कि स्कूलों से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों को विशेष तौर पर सूचित कर कूपन प्रदान करने का आग्रह किया गया है, क्योंकि वे स्कूल छोडकर अन्यत्र अध्ययन के लिए प्रवेश ले चुके हैं।
बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए 8 साल से हो रहा आयोजन- काश्यप
काश्यप ने इस मौके पर कहा कि फाउंडेशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से लगातार आठ वर्षों से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इन समारोह में अब तक हजारों बच्चें सम्मानित हो चुके हैं। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 10वीं एवं 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा। बैठक में प्रतिभा सम्मान समारोह समिति के शैलेंद्र डागा (पूर्व महापौर), निर्मल लुनिया, महेन्द्र नाहर, सोना शर्मा, मनोज शर्मा, मुकेश सोनी एवं आनंद जैन उपस्थित रहे।