खनन माफिया पर कार्रवाई : अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वाले 19 लोगों पर 74 लाख 53 हजार रुपए का जुर्माना, 9 वाहन राजसात
खनिज का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने के मामले में जिला दंडाधिकारी सह कलेक्टर ने डेढ़ दर्जन लोगों के विरुद्ध जुर्माना किया है। 9 वाहन व काफी मात्रा में खनिज को राजसात भी किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में खनिजों के अवैध परिवहन, उत्खनन एवं भंडारण के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 19 प्रकरणों में 74 लाख 53 हजार रुपए का अर्थदंड किया है। इन प्रकरणों में 50 लाख 40 हजार रुपए अनुमानित मूल्य के 9 वाहन राजसात किए गए हैं।
समय-समय पर खनिज के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए वाहनों और बनाए गए प्रकरणों के मामले में कलेक्टर सूर्यवंशी ने फैसला सुनाया। उन्होंने जब्त किए गए 9 वाहनों को राजसात करने का आदेश दिया। इनका मूल्य 50 लाख 40 हजार रुपए है। इसके अलावा प्रकरणों में आरोपियों पर अर्थदंड भी किया।
इनमें एक जेसीबी, 2 डंपर तथा 6 ट्रैक्टर ट्रॉली शामिल है। इसके अलावा अवैध रूप से भंडारण की गई 50 हजार रुपए अनुमानित मूल्य का 801 घन मीटर रेत तथा गिट्टी खनिज को भी राजसात किया गया। कलेक्टर ने खनिजों के 9 अवैध उत्खनन, परिवहन प्रकरणों में 32 लाख 45 हजार 600 रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया है। इसी प्रकार खनिजों के अवैध भंडारण के 10 प्रकरणों में 42 लाख 7 हजार 500 रुपए अर्थदंड आरोपित किया गया है।
इन पर किया गया जुर्माना
कलेक्टर द्वारा जिन व्यक्तियों के वाहन जप्त कर अर्थदंड आरोपित किया गया है उनमें थांदला के गुरुकृपा इंटरप्राइजेज प्रोपराइटर दिनेश सोलंकी, ताल के साजिद खां व आबिद बेग, ग्राम रामगढ़ तहसील ताल के रतनलाल बागरी, ताल के जबर खान, ग्राम बालाहेड़ी ठानी तहसील मल्हारगढ़ मंदसौर के बंसीलाल रायका, ग्राम भवखेड़ी तहसील आलोट नगसिंह सोंधिया शामिल हैं।
अवैध भंडारण में जिन व्यक्तियों के विरुद्ध अर्थदंड आरोपित किया गया है उनमें ग्राम लूणी तहसील ताल के शिवराजसिंह, खातीपुरा जावरा के इमदाद, जवाहर पथ जावरा के कुलदीपसिंह, नाना साहब का बाग जावरा के इकबाल, कोठी बाजार जावरा के गौरव लुनिया, शिकारीपुरा जावरा के विकास भंडारी, आखरीपुरा जावरा के शाहरुख, बन्नाखेड़ा जावरा के शेरू खान, मुगलपुरा जावरा के पाक़ीज़ा बिल्डिंग मटेरियल एंड सप्लायर शकील पठान, ग्राम इसरथूनी के गोपाल तथा ग्राम पलसोड़ा के धर्मेंद्र राठौर शामिल हैं।