स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 में रतलाम की बेटी आभा बोथरा ने मनवाया अपने ज्ञान का लोहा, मिला पहला पुरुस्कार

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 का ग्रैंड फिनाले हैदराबाद में आयोजित हुआ। इसमें बेनेट युनिवर्सिटी में अध्ययनरत रतलाम की बेटी आभा बोथरी व उनकी टीम ने पहला पुरस्कार प्राप्त किया।

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 में रतलाम की बेटी आभा बोथरा ने मनवाया अपने ज्ञान का लोहा, मिला पहला पुरुस्कार
आभा बोथरा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । युवाओं में नवाचार की भावना बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन-2022 में रतलाम की बेटी आभा बोथरा ने अपने ज्ञान का लोहा मनवाया है। आभा व उनकी टीम को आयोजन में पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टाइम्स ऑफ इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन ने सराहना की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं में नवाचार (इनोवेशन) की भावना को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। इसे ध्यान में रखते हुए 2017 से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (SIH) का आयोजन किया जा रहा है। यह साल में एक बार होता है। स्मार्ट इंडिया हैकथॉन मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) के नवाचार अनुभाग द्वारा आयोजित किया जाता है। इसमें छात्रों को निगमों, गैर-सरकारी संगठनों और सरकारी निकायों द्वारा उत्पन्न समस्याओं के उत्तर बनाने का मौका दिया जाता है। यह एक राष्ट्रव्यापी पहल है जो उत्पाद नवाचार की संस्कृति और समस्या समाधान की मानसिकता को विकसित करता है।

इसके लिए रतलाम की बेटी आभा बोथरा एवं उनकी टीम का चयन किया गया। आभा बेनेट यूनिवर्सिटी ग्रेटर नोएडा से बी.टेक. कर रही थीं। कॉलेज ने ही उनका व उनकी टीम का चयन किया और टीम का नाम NeoTechies रखा। उन्हें हैदराबाद में आयोजित हुए स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 (GRAND FINALE OF SMART INDIA HACKATHON) के फाइनल में 36 घंटे का वक्त अपनी प्रतिभा शामिल करने का मौका दिया गया। उन्हें इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) द्वारा प्रस्तावित समस्या पर काम करने के लिए अवसर मिला।

NLP और PYTHON का उपयोग कर बनाया एक्सटेंशन व वेब एप

आभा और इनकी टीम ने NLP और PYTHON का उपयोग कर क्रॉम एक्सटेंशन और वेब एप बनाया। यह किसी भी मोबाइल एप्लिकेशन के नियमों और शर्तों, गोपनीयता नीतियों, कुकीज़ और सुरक्षा खतरों की जांच करता है। इसमें आभा की टीम अव्वल रहीं। इस उपलब्धि पर  टाइम्स ऑफ़ इंडिया एवं बेनेट यूनिवर्सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर विनीत जैन, सभी गुरुजन, मित्रमंडल एवं परिजन ने बधाई दी है। आभा के साथ टीम में अविनाश कुमार, मोहित भाटी, प्रिया गांधी, योशी बंसल एवं सिद्धार्थ मित्तल शामिल रहे। 

पीएम नरेंद्र मोदी ने की सराहना

ग्रांड फिनाले को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा की वे छात्रों के बीच उत्पाद संबंधी नवाचार, समस्या-समाधान और लीक से हटकर सोचने की संस्कृति विकसित करने में सफल रहे हैं।

7531 से बढ़कर 29634 तक पहुंची टीमों की संख्या

बता दें कि, एसआईएच की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एसआईएच के लिए पंजीकृत टीमों की संख्या पहले संस्करण में लगभग 7531 थी जो अब चार गुना बढ़कर वर्तमान में चल रहे पांचवें संस्करण में लगभग 29,634 हो गई है। 2022 के ग्रैंड फिनाले में ही 15,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लेकर केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा सामने रखी गईं समस्याओं का समाधान ढूंढ़ा।

1 लाख रुपए पुरस्कार मिलता है टीम को

हैकाथॉन में प्रथम पुरस्कार के रूप में 1 लाख रुपए की राशि टीम को दी जाती है। हैकथॉन हेतु 6 महीने पूर्व से तैयारी शुरू हो जाती है। विभिन्न चरणों में भाग लेने के बाद टीम फाइनल राउंड में पहुँचती है। प्रत्येक टीम में 6 सदस्य रहते हैं।

---------------------

आप बीमारियों से त्रस्त हैं ?

...तो परेशान न हों, अपना...

'पानी बदलिए - जीवन बदलिए'

अपनाइये, एक चमत्कारी पानी जो आपके जीवन में भर देगा खुशियां

क्योंकि,

'जल ही जीवन है'

'Change Your Mind - Change Your Life'

जानने के लिए संपर्क करें

9826809338 या 7470909338 पर